GOAT Box Office Collection Day 4: आ गया तलपति विजय की गोट का फर्स्ट वीकेंड रिजल्ट, चार दिनों में रिकॉर्ड तोड़ की कमाई!

The Greatest of All Time 4 Days Box Office Collection: तलपती विजय की गोट यानी ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम का पहले वीकेंड का कलेक्शन सामने आ गया है, जो कि 150 करोड़ की तरफ बढ़ता दिख रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
GOAT Box Office Collection Day 4 गोट का चार दिनों में कलेक्शन
नई दिल्ली:

The Greatest of All Time Box Office Collection Day 4: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की स्त्री 2 की आंधी में साउथ सुपरस्टार तलपती विजय की गोट यानी ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम की दहाड़ पहले वीकेंड पर कायम नजर आई. जहां 100 करोड़ के क्लब में फिल्म ने तीन दिनों में एंट्री की तो चौथे दिन यह आंकड़ा 150 करोड़ के करीब पहुंचता दिखा. वहीं आने वाले दिनों में कमाई बढ़ने की उम्मीद की जा सकती है. हालांकि फिल्म का 350 से 400 करोड़ का बजट कमा पाना थोड़ा मुश्किल दिख रहा है. लेकिन नामुमकिन नहीं है. इसका अंदाजा गोट यानी ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम के चार दिनों के कलेक्शन को देखकर लगाया जा सकता है. 

गोट का पहले वीकेंड पर कलेक्शन | The Greatest of All Time First Weekend Collection

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, चौथे दिन यानी संडे को गोट की कमाई 34.2 करोड़ रही है. इसमें तमिल में 30 करोड़, हिंदी में 2.7 करोड़ और तेलुगू 1.5 करोड़ कलेक्शन फिल्म ने हासिल किया. इसके बाद भारत में फिल्म की कमाई 137.2 करोड़ हो गई है, जिसमें तमिल 121.05 करोड़, हिंदी में 8.3 करोड़ और तेलुगू 7.85 करोड़ रहा है. 

3 दिनों का कलेक्शन देखें तो  पहले दिन 44 करोड़ की कमाई फिल्म ने की. दूसरे दिन 25.5 करोड़ तक कलेक्शन पहुंचा. तीसरे दिन यह कमाई 33.5 तक पहुंची, जिसके बाद चौथे दिन कलेक्शन में 2.09 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली. 

Advertisement

फिल्म की बात करें तो तलपती विजय की इस फिल्म में वह डबल रोल में नजर आ रहे हैं, जिसे वेंकट शंकर प्रभु राजा ने डायरेक्ट किया है. जबकि मीनाक्षी चौधरी, मालविका शर्मा, प्रशांत और प्रभुदेवा अहम किरदार में दिख रहे हैं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Jagdeep Dhankhar On Constitution: 'संविधान में संसद ही संशोधन कर सकता है, न्यायपालिका भी नहीं'