ग्लेडिएटर 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, 24 साल बाद आया सीक्वल, ट्रेलर ऐसा बार-बार करेंगे प्ले

Gladiator 2 Trailer: हॉलीवुड फिल्म ग्लेडिएटर 2 का हिंदी ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म का पहला पार्ट 2000 में आया था और अब सीक्वल 24 साल बाद आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Gladiator 2 Trailer: ग्लेडिएटर 2 का हिंदी ट्रेलर रिलीज
नई दिल्ली:

24 Years Later Gladiator is Back The First Trailer of Ridley Scott's Gladiator 2 Unveiled: रिडले स्कॉट की अगली फिल्म ग्लेडिएटर 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये फिल्म उनकी 2000 की हिट फिल्म ग्लेडिएटर का सीक्वल है. ग्लेडिएटर 2 में पॉल मेस्कल ने लूसियस की भूमिका निभाई है. कहानी लूसियस की है जो उत्तरी अफ्रीकी क्षेत्र न्यूमिडिया में रहता है जहां उसे पहले उसकी मां ल्यूसिला ने दूर रहने के लिए भेजा था. ताकि वह रोमन साम्राज्य की पहुंच से दूर रह सके. हालाकि, चल रही घटनाओं ने उसे एक ग्लैडीएटर के रूप में रोम लौटने पर मजबूर कर दिया. इस तरह एक शानदार ट्रेलर देखने को मिला है जिसमें एक्शन है, रिवेंज है और हर वह मसाला मौजूद है जो फिल्म से बांधने का काम करता है. गलेडिएटर 2 की कहानी रसेल क्रो की ग्लेडिएटर की घटनाओं के दो दशक बाद की है. निर्देशक, रिडले स्कॉट के नेतृत्व में, ग्लेडिएटर फिल्म में अब तक के सबसे बड़े एक्शन दृश्यों को पेश किया गया है.

ग्लेडिएटर 2 ट्रेलर हिंदी

ग्लेडिएटर की रिलीज के 24 साल बाद यह सीक्वल आया है, जिसमें रसेल क्रो, योक्विन फीनिक्स, कोनी नीलसन, स्पेंसर ट्रीट क्लार्क और ओलिवर रीड मुख्य भूमिका में थे. ग्लेडिएटर को रिडले स्कॉट ने ही निर्देशित किया था और ये फिल्म 1 सितंबर 2000 को रिलीज हुई थी.

Advertisement

ग्लेडिएटर जबरदस्त सफल रही थी और इसने 11 नामांकन में से पांच ऑस्कर जीते. ग्लेडिएटर ने कई बाफ्टा पुरस्कार और दो गोल्डन ग्लोब जीते. ट्रेलर रिलीज से पहले पैरामाउंट पिक्चर्स ने सोमवार को फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया था. ग्लेडिएटर 2, 15 नवंबर को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी. ग्लेडिएटर 2 में पॉल मेस्कल के साथ पेड्रो पास्कल और जोसेफ क्विन, फ्रेड हेचिंगर, लियोर रेज, डेरेक जैकोबी, नीलसन और डेन्जेल वाशिंगटन भी हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE