साड़ी में हिप-हॉप करने वाली इस सुपर डांसर के वीडियो ने दुनिया भर में मचाई धूम, आपने देखा क्या

वीडियो में उषा जे साड़ी पहन अंग्रेजी गाने पर इतना खूबसूरत क्लासिकल फ्यूजन डांस कर रही हैं कि हर कोई उनका फैन हो रहा है. ये हिप हॉप और भरतनाट्यम का फ्यूजन डांस है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
साड़ी में हिप हॉप ने दुनिया भर में मचाई धूम
नई दिल्ली:

फ्यूजन डांस देखने में हमेशा मजेदार होते हैं, खासकर जब वे इंडो-वेस्टर्न हो. हाइब्रिड भरतनाट्यम की कोरियोग्राफर उषा जे इन दिनों सोशल मीडिया पर हर ओर छाई हुई हैं. उषा का लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है और उषा अपने डांस से लोगों का दिल जीत रही हैं. उषा का लेटेस्ट वीडियो हिप-हॉप और भरतनाट्यम का फ्यूजन डांस है. उषा के इस लेटेस्ट वीडियो को राइटर और हिस्टोरियन जेक्का नमाक्कल ने भी ट्विटर पर शेयर किया है और उषा के टैलेंट जमकर सराहना की है.
 

वीडियो में उषा जे साड़ी पहन अंग्रेजी गाने पर इतना खूबसूरत क्लासिकल फ्यूजन डांस कर रही हैं कि हर कोई उनका फैन हो रहा है. ये हिप हॉप और भरतनाट्यम का फ्यूजन डांस है. इस डांस को उषा ने हाइब्रिड भरतनाट्यम नाम दिया है. अंग्रेजी गाने पर उनके देसी स्टेप्स देखते ही बनते हैं. साड़ी में हिप हॉप करती उषा देखने वालों का दिल जीत रही हैं. जेक्का नमाक्कल ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, उषा जे के काम के बारे में अभी सीख रही हूं. एक फ्रेंको-तमिलियन डांसर और कोरियोग्राफर. मैं आपको बता दूं कि ये बहुत प्यारा है.

बता दें कि उषा जे 9 सालों से हिप-हॉप और चार साल से भरतनाट्यम कर रही हैं. उसके पास उद्यमिता और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री भी है. उषा का डांस देख बड़ी संख्या में लोग उन्हें फॉलो कर रहे हैं. भारतीय डांस फॉर्म को आधार बनाते हुए वे फ्रेंच स्टाइल को इसमें ऐड करती हैं. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है और लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

इसे भी देखें : करन कुंद्रा और डायना पेंटी सहित कई सेलेब्‍स को एयरपोर्ट पर किया स्‍पॉट

Featured Video Of The Day
NDTV EXCLUSIVE: UP में SIR अभियान पर Chief Electoral Officer Navdeep Rinwa ने क्या बड़ा खुलासा किया?