करीना कपूर और सैफ अली खान की प्रेम कहानी सबसे प्यारी कहानियों में से एक है. सैफ ने करीना के लिए अपने प्यार का इजहार अपने हाथ पर उनका नाम गुदवाकर किया था, जो उस समय बहुत बड़ी बात थी. इस जोड़े ने 2012 में शादी की और अब वे दो प्यारे बेटों, तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान के माता-पिता हैं. हाल ही में, सेलिब्रिटी फ़ोटोग्राफ़र, डब्बू रत्नानी ने उनके रिश्ते के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने बताया कि कैसे सैफ अली खान की तत्कालीन गर्लफ्रेंड उनके कूजी फोटोशूट को देखकर भड़क गई थी..
फोटोशूट पर भड़कीं रोजा
सेलिब्रिटी फ़ोटोग्राफ़र डब्बू रत्नानी एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि सैफ और करीना पहली बार एक मैगज़ीन फोटोशूट के दौरान मिले थे, जिसे उन्होंने 2005 में शूट किया था. सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में, डब्बू ने साझा किया कि सैफ की तत्कालीन गर्लफ्रेंड, रोजा कैटलानो उनके इस इंटेंस फोटोशूट को लेकर बहुत नाराज़ थी. सैफ और करीना की केमिस्ट्री इतनी अच्छी थी कि रोजा नाराज़ हो गई थी क्योंकि वह शूट के दौरान मौजूद थी.
डब्बू ने आगे बताया कि उन्होंने तस्वीर को फ्रेम करके सैफ और करीना को 2012 में शादी के बंधन में बंधने पर गिफ्ट किया था. जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि सैफ और करीना ने लगभग एक ही समय में LOC: कारगिल (2003) और ओमकारा (2006) जैसी फिल्में शूट की थीं. सैफ अली खान ने करीना कपूर की बड़ी बहन करिश्मा कपूर के साथ भी एक सुपरहिट फिल्म की शूटिंग की.
सैफ ने करीना को कई बार किया प्रपोज
करीना के साथ कुछ सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद सैफ ने उनसे शादी करने का फैसला किया. हालांकि, करीना इसके लिए तैयार नहीं थीं और उन्होंने सैफ के प्रपोजल को तीन बार ठुकरा दिया था. इससे पहले, बॉलीवुड बबल के साथ एक इंटरव्यू में करीना ने बताया था कि सैफ ने उन्हें ग्रीस में शादी के लिए प्रपोज किया था.