फोटो में नजर आ रही इस लड़की की 30 दिन में शूट हुई थी फिल्म, 39 करोड़ का था बजट और कमाए थे 255 करोड़- जानते हैं नाम

फोटो में नजर आ रही लड़की की फिल्म को शूट होने में सिर्फ तीस दिन लगे थे. लेकिन जब रिलीज हुई तो उसने बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बरसात कर दी थी. जानते हैं इस फिल्म का नाम.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस लड़की की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचा डाला था गदर
नई दिल्ली:

कंगना रनौत और आर माधवन की जोड़ी सुपरहिट है. दोनों ने साथ में दो फिल्मों में काम किया और दोनों ही सुपरहिट साबित हुई थीं. ये फिल्में तनु वेड्स मनु और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स हैं. फिल्म के पहले पार्ट के हिट होने के बाद मेकर्स ने दूसरा पार्ट बनाने का फैसला लिया था और ये भी सुपरहिट साबित हुआ था. तनु वेड्स मनु रिटर्न्स साल 2015 में आई थी और इस छोटे बजट की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लंबा हाथ मारा था. कंगना रनौत की फिल्मों में तनु वेड्स मनु का नाम टॉप पर आता है. इसमें उनकी एक्टिंग बहुत ही कमाल की थी.

कंगना रनौत की तनु वेड्स मनु रिटर्न्स रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. जिसे आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है. इसका पहला पार्ट साल 2011 में आया था. फिल्म में कंगना रनौत के साथ माधवन, जिम्मी शेरगिल, दीपक डोबरियाल, स्वरा भास्कर और एजाज खान नजर आए थे. ये फिल्म 39 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी और जब आप इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जान लेंगे तो शॉक्ड रह जाएंगे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 255 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. लंबे समय तक ये फिल्म सिनेमाघरों में टिकी रही थी. आज भी इस फिल्म को लोग कंगना रनौत के करियर की बेस्ट फिल्म मानते हैं.

Advertisement

फिल्म की बात करें तो कंगना एकदम बेबाक अंदाज में नजर आईं थीं. पहले पार्ट में उनकी और माधवन की शादी दिखाई गई थी और दूसरे में वो उनसे परेशान हो जाती हैं ये दिखाया गया था. जिसके बाद माधवन वापस इंडिया आ जाते हैं और दूसरी शादी करने वाले होते है. उसके बाद क्या होता है ये आपको जानने के लिए फिल्म देखनी होगी. वैसे तो आपने ये फिल्म कई बार देख ली होगी अगर ऐसा नहीं है तो इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दोबारा देखा जा सकता है. आप तनु वेड्स मनु रिटर्न्स को जियो सिनेमा पर देख सकते हैं. आपको कंगना का अंदाज इसमें बहुत पसंद आने वाला है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kejriwal Ramayan Row: केजरीवाल की रावण वाली गलती से चुनाव पलट गया!