लड़की ने एक वीडियो में खोल डाली पूरी शादीशुदा जिंदगी की हकीकत, घर बसाने का इरादा है तो एक बार जरूर देख लें

ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है इसमें एक लड़की ने एक रील में शादीशुदा जिंदगी की पूरी झलक दिखा दी. वीडियो ऐसी मजेदार है कि लोग हंसते हंसते लोटपोट हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एक रील में दिखा दी शादीशुदा जिंदगी की हकीकत
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर आपको जो ज्ञान ना मिल जाए वो कम है. पढ़ाई लिखाई से लेकर मोरल साइंस तक कि क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए. रिश्तेदारों को इनडायरेक्टली ताने देने हों तो भी सोशल मीडिया है. खाना बनाने के क्विक टिप्स देखने हों तो सोशल मीडिया है और फालतू के मनोरंजन की सप्लाई तो दिन रात की है. इसी बीच कभी कभी ऐसा कंटेंट देखने को मिल जाता है जो खूब गुदगुदाता है. फिलहाल हम आपको इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक ऐसे ही वीडियो से रूबरू करवाने वाले हैं. महविश नाम की एक लड़की ने करीना कपूर की अशोका के गाने 'सन सनाना' पर जिंदगी की ऐसी हकीकत दिखाई कि लोग हंसते हंसते लोटपोट हो गए.

वायरल वीडियो में दिखाई शादीशुदा जिंदगी की झलक

ट्विटर पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो में महविश शादीशुदा जिंदगी के साइड इफेक्ट दिखा रही हैं. वीडियो की शुरुआत में वो लाल साड़ी में बिल्कुल सजी संवरी दिखाई देती हैं. इसके बाद सीन बदलता है और इसके साथ साथ उसके कॉस्ट्यूम भी बदलते दिखाई देते हैं. पहले वो किचन में रोटी बेलती दिखती हैं. फिर लुक चेंज होता है और वो खाना परोसती दिखती हैं. इसके बाद वो कपड़े धोती नजर आती हैं. फिर इसके बाद बाथरूम का शीशा साफ करती दिखती हैं. फिर झाड़ू लगाती हैं, पोछा लगाती हैं किचन में खाना बनाती हैं. फिर लुक चेंज होता है फिर प्रेग्नेंसी फिर बच्चा फिर वो स्कूल जाने लगता है और इसके बाद महविश भी चक्कर खा जाती हैं. ये वीडियो शेयर करते हुए महविश ने लिखा, एक रील में पूरी शादीशुदा जिंदगी.

महविश के इस वीडियो पर बड़े ही मजेदार कमेंट आ रहे हैं. एक लड़की ने लिखा, बस इसलिए मुझे शादी नहीं करनी. एक ने लिखा, अगला एपिसोड कब आएगा. एक बोला, बहुत अच्छी एक्टिंग की मैडम. एक ने सलाह दी, शानदार वीडियो लेकिन कोई पति का रोल भी करना तो मजा आ जाता.

Advertisement

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन

Advertisement
Featured Video Of The Day
UNICEF की ताज़ा रिपोर्ट, भारत में डरा रही है बच्चों की घटती आबादी, 2050 तक रह जाएंगे इतने