लड़की ने बीच सड़क पर माधुरी दीक्षित के गाने पर किया ताबड़तोड़ डांस, देखकर कहेंगे- अब तक कहां थी

माधुरी दीक्षित के गाने 'आजा नचले' पर लड़की ने सड़के किनारे किया ऐसा डांस. इंटरनेट यूजर्स बोले बॉलीवुड चली जाओ.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
माधुरी दीक्षित के गाने पर लड़की का धांसू डांस
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर आए दिन हमें कुछ ना कुछ मजेदार देखने को मिलता है. जिस तरह कुछ लोगों के लिए ये एंटरटेनमेंट का एक जरिया है उसी तरह कुछ लोगों के लिए अपना टैलेंट दिखाने का एक प्लैटफॉर्म. यही वजह है कि यूट्यूब, इंस्टाग्राम और टिकटॉक जैसे प्लैटफॉर्म इतने पॉपुलर हो चुके हैं. टिकटॉक तो अब बंद हो चुका है और उसकी सारी जनता अब इंस्टाग्राम पर शिफ्ट हो चुकी है. यहां अगर चैनल चल जाए कमाई भी और शौहरत भी. इस वजह से लोग इस प्लैटफॉर्म पर अपनी किस्मत आजमाने से पीछे नहीं हटते. इस आर्टिकल में भी हम आपको एक इंस्टाग्राम की कंटेंट क्रिएटर का एक वीडियो दिखाने वाले हैं. ये इंस्टा यूजर डांस की शौकीन हैं और फिलहाल इनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और खूब देखा जा रहा है.

माधुरी दीक्षित के गाने पर किया डांस

लड़की ने माधुरी दीक्षित की फिल्म 'आजा नच ले' के टाइटल ट्रैक पर परफॉर्म किया. जैसा कि आप देख सकते हैं कि सड़क पर खड़ी है और लड़की ने आस पास का व्यू दिखाते हुए अपना डांसिंग टैलेंट भी दिखाया. ग्रे रेड गाउन सूट में इन्होंने ऐसे एक्सप्रेशन दिए कि ऐसा लग रहा था जैसे कि कोई डांस ऑडिशन चल रहा हो. क्या पता माधुरी तक ये वीडियो पहुंचे तो वो उन्हें अपने डांस शो 'डांस दीवाने' में ही एक मौका देंदे. सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोगों ने इस लड़की की डांस परफॉर्मेंस की तारीफ की. एक ने तो फिल्मों में ट्राय करने की सलाह दे डाली. वहीं कुछ लोग डांस शो में पार्टिसिपेट करने की बात कहते दिखे. वैसे भी रियलिटी शो में मौका मिलना आजकल काफी हद तक आसान हो गया है. ऐसे शो में हमें कई ऐसी कहानियां सुनने को मिलती हैं जहां कंटेस्टेंट स्ट्रगल से आगे पहुंचते हैं या सोशल मीडिया के जरिए प्लैटफॉर्म मिलता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Parvesh Verma ने Arvind Kejriwal और Bhagwant Maan को भेजा मानहानि नोटिस