'52 गज का दामन' पर किया ऐसा डांस दुल्हन को छोड़ डांस देखने लगे लोग, यूजर्स बोले- स्टेज पर नहीं असली हीरोइन तो यहां है

इस वीडियो में बच्ची को आप एक शादी में गजब का डांस करते हुए देख सकते हैं. बच्ची जिस तरह से वीडियो में डांस कर रही है, उसने सभी का दिल जीत लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
हरियाणवी गाने पर बच्ची ने किया शानदार डांस
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर आए दिन डांस वीडियोज वायरल होते रहते हैं. आपने भी अब तक न जाने कितने ही डांस वीडियोज देखे होंगे. इसी कड़ी में आज की इस पोस्ट में एक छोटी बच्ची के शानदार डांस का वीडियो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. इस वीडियो में बच्ची को आप एक शादी में गजब का डांस करते हुए देख सकते हैं. बच्ची जिस तरह से वीडियो में डांस कर रही है, उसने सभी का दिल जीत लिया है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट कर बच्ची की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. इस वीडियो को sachkadwahai नाम के इंस्टा पेज से शेयर किया गया है.

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी चल रही है और स्टेज पर लोगों की भीड़ जमा है. इसी बीच लड़की स्टेज के नीचे हरियाणवी गाने '52 गज का दामन' पर धमाकेदार डांस करने लगती है. बच्ची के डांस शुरू करते ही वहां मौजूद मेहमान भी उसे मुड़-मुड़ कर देखने लगते हैं. बच्ची के डांस को देखने के बाद सभी के चेहरे पर एक स्माइल आ जाती है. वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के जमकर कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "स्टेज पर नहीं असली हीरोइन तो यहां है". तो वहीं एक अन्य ने लिखा है, "उसने अपना स्टेज खुद बना लिया". वहीं एक और लिखते हैं, "बच्ची पैसे देख रही है...कितने मिले हैं. सो क्यूट". 

बता दें, 52 गज का दामन एक मशहूर हरियाणवी गाना है, जिसे रेणुका पंवार ने अपनी आवाज दी है और प्रांजल दहिया म्यूजिक वीडियो में नजर आई हैं. यह गाना बहुत हिट हुआ था. गाने को यू ट्यूब पर 1.4 बिलियन व्यूज आए हैं. आपको कैसा लगा बच्ची का डांस? हमें कमेंट कर जरूर बताएं. 

Featured Video Of The Day
Antibiotic कही जान पर भारी ना पड़ जाए | Antibiotic Misuse Children | Khabron Ki Khabar