स्टेज पर नहीं सरेआम रेलवे स्टेशन पर लड़का-लड़की ने किया जोरदार डांस, चलती ट्रेन के सामने थिरकते देख भड़क गई जनता

सोशल मीडिया पर एक डांस वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का और लड़की रेलवे प्लेटफार्म पर थिरकते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो आप दोनों को शानदार डांस करते हुए देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रेलवे स्टेशन पर लड़का-लड़की ने किया धमाकेदार डांस
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया के इस दौर में रील्स का क्रेज बहुत तेजी से बढ़ गया है. यंगस्टर्स जगह-जगह पर जाकर ट्रेंडिंग रील्स बनाते हैं और उसे सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, जिनमें से कुछ वीडियो क्लिप्स तो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर लोग दांतों तले उंगलियां दबा लेते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाया हुआ है, जिसे देखकर एक पल के लिए आप भी दंग रह जाएंगे. इस वीडियो में डांस तो दिलचस्प है, लेकिन सबसे ज्यादा दिलचस्प है कपल के थिरकने की जगह, जहां हजारों लोगों का जमावड़ा लगा रहता है. आखिर ये लड़का लड़की इतनी बेबाकी से कहां डांस कर रहा हैं, चलिए आपको बताते हैं.

इंस्टाग्राम पर girls_dance_video नाम से बने पेज पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. इस वीडियो में लड़का-लड़की ट्रेंडिंग रील्स पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन ये डांस किसी स्टेज पर नहीं बल्कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर किया जा रहा है. ऐसे में जिस कॉन्फिडेंस और बेबाकी से ये दोनों डांस कर रहे हैं, उसे देख लोग हैरान रह गए हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों ही प्लेटफार्म के बिल्कुल कॉर्नर पर खड़े होकर डांस कर रहे हैं. पीछे से ट्रेन आती हुई नजर आ रही है. ऐसे में जरा सी चूक जानलेवा भी साबित हो सकती है. दोनों मस्ती से हिप हॉप स्टेप्स कर रहे हैं, जिसे देखकर लोग तारीफ भी कर रहे हैं और आगाह भी.

Advertisement

रेलवे स्टेशन पर डांस करते हुए इस लड़की और लड़के का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और सैकड़ों लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. हालांकि,अपनी जान जोखिम में डालकर इस तरह प्लेटफार्म पर डांस करने के चलते उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है. बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है, इससे पहले भी कई लोग कभी रेलवे स्टेशन पर, तो कभी पानी की टंकी पर, तो कभी छत पर ही ऐसे थिरकते नजर आ चुके हैं और सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.

Advertisement

ये भी देखें: मैचिंग पैंट के साथ पेयर किए गए बैंड्यू में शानदार दिखीं दिशा पाटनी

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका में हर तरफ छाए हुए भारतीय ट्रंप के आने के बाद किस बात से घबराए हुए हैं?