पंजाबी गाने इश्क तेरा तड़पावे पर महिला ने किया ऐसा कथक, देखने वाले एक सेकंड के लिए भी नहीं झपका पाए पलकें- देखें VIDEO

पंजाबी गाने पर भांगड़ा करना और कत्थक डांस का कोई मुकाबला नहीं है. एक धमाकेदार एनर्जी से भरपूर डांस है तो एक नजाकत और नफासत की झलक पेश करता है. अब जरा सोचिए कि इन दोनों का कोई कॉम्बिनेशन हो जाए तो कैसा नजारा होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पंजाबी गाने इश्क तेरा तड़पावे पर युवती ने फुल एनर्जी के साथ किया कथक
नई दिल्ली:

पंजाबी गाने पर भांगड़ा करना और कत्थक डांस का कोई मुकाबला नहीं है. एक धमाकेदार एनर्जी से भरपूर डांस है तो एक नजाकत और नफासत की झलक पेश करता है. अब जरा सोचिए कि इन दोनों का कोई कॉम्बिनेशन हो जाए तो कैसा नजारा होगा. इसी नजारे से लबरेज एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवती ने पंजाबी गाने पर कत्थक करने का बेहतरीन फ्यूजन पेश किया है. जिसे देखकर नजरें हटाना भी मुश्किल होगा. और डांस देखने के बाद तालियां बजाने का दिल भी खुद ब खुद ही करने लगेगा.

इश्क तेरा तड़पावे पर कत्थक

इंस्टाग्राम पर यॉनिक 12 नाम के हैंडल ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को देखकर समझ जा सकता है कि ये कोई टैलेंट हंट शो का वीडियो है. जिसका नाम द अमेजिंग शो. इस शो के सीजन टू में ये युवती डांस परफॉर्म कर रही है. युवती का ड्रेसअप देखकर ही ये समझा जा सकता है कि वो कोई ट्रेडिशनल डांस फॉर्म करने आई है. लेकिन गाना प्ले होता है सिंगर सुखबीर का गाया गाना इश्क तेरा तड़पावे. पर दिलचस्प बात ये है कि युवती ने पंजाबी बीट्स के साथ कत्थक की तालों का ऐसा मेल जमाया है कि उससे नजरें भी हटा पाना मुश्किल है.

लाजवाब है एनर्जी

युवती का ये डांस देखकर यूजर्स भी उससे काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये एनर्जी अनबीटेबल है. एक और यूजर ने लिखा तारीफ में लिखा कि ये एनर्जी का पावरहाउस है. आपको बता दें कि युवती ने जिस गाने पर कत्थक किया है, वो गाना साल 1999 में रिलीज हुआ था. इसे गाया है पंजाबी सिंगर सुखबीर ने. रिलीज के इतने साल बीतने के बाद भी गाना बेहद हिट है. जो आज भी शादी और फंक्शन्स की जान बना हुआ है. इस गाने पर कत्थक कर रही युवती का डांस वीडियो खबर लिखे जाने तक 1 लाख 93 हजार 341 लाइक्स बटोर चुका है.


    

 

Featured Video Of The Day
Gaza Peace Deal का सच! Hezbollah ने खोला Israel का 'ख़तरनाक' Plan? | Hamas | Trump Plan