गिप्पी ग्रेवाल ने जैस्मिन भसीन को कहा मोटी तो देखिए एक्ट्रेस ने क्या दिया जवाब

एक्टर और सिंगर गिप्पी गरेवाल ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों हंसी मजाक करते दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
गिप्पी गरेवाल और जैस्मिन भसीन
नई दिल्ली:

एक्टर और सिंगर गिप्पी ग्रेवाल ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में उनके साथ एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन नजर आ रही हैं और दोनों के पीछे एक हाथी की बड़ी सी मूर्ति लगी है. इस वीडियो में गिप्पी ग्रेवाल उनसे कहते हैं. कमाल है यार तु तो बड़ी पतली लग रही है. इस पर जैस्मिन भसीन खुश होती हैं, लेकिन कुछ देर बाद गिप्पी कहते हैं यार तु मैंनू मोटी लग रही हैं. जैस्मिन भसीन कहती हैं कहां से. इस पर गिप्पी कहते हैं तु हाथी के सामने खड़ी थी, इसलिए पतली लग रही थी. दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फैंस को दोनों का चुलबुला अंदाज काफी पसंद आया. 


बता दें कि जैस्मिन भसीन बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. जैस्मिन इन दिनों म्यूजिक वीडियोज और फिल्म में व्यस्त हैं. हाल ही में वह गिप्पी के साथ पंजाबी फिल्म हनीमून में नजर आई थी. इस कॉमेडी फिल्म में एक जोड़े की कहानी दिखाई गई थी. जो हनीमून पर जाना चाहता है, लेकिन हनीमून के बारे में कुछ नहीं जानता. फिर एक साथ सोलह लोग हनीमून पर जाते हैं. इस फिल्म में दोनों की केमेस्ट्री काफी पसंद की गई. दोनों इंस्टा फैंस के लिए फन वीडियोज शेयर करते रहते हैं.

Advertisement

हाल ही में दोनों ने पुष्पा के डायलॉग्स पर भी दोनों ने वीडियो शेयर किया था. वीडियो में गिप्पी जैस्मिन के नाम को फ्लावर बोलकर मजाक बनाते हैं. यह सुनकर जैस्मिन कहती हैं, फ्लावर नहीं, फायर है मैं. 

Advertisement

 
 

Featured Video Of The Day
Sanjay Gaikwad News: Shiv Sena MLA ने मुक्का मारने के बाद कही ये बड़ी बात | Maharashtra Politics