जॉर्जिया एंड्रियानी ने घर बैठे कराई दुबई की सैर, देखें अरबाज खान की गर्लफ्रेंड का शानदार वीडियो

जॉर्जिया एंड्रियानी को घूमना पसंद है और यह उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल से साफ जाहिर भी हो जाता है. वह अकसर नए देशों में जाती हैं और वहां के वीडियो फैन्स शेयर करती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जॉर्जिया एंड्रियानी ने फैन्स को चुटकियों में कराई दुबई की सैर
नई दिल्ली:

जॉर्जिया एंड्रियानी को घूमना पसंद है और यह उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल से साफ जाहिर भी हो जाता है. वह अकसर नए देशों में जाती हैं और वहां के वीडियो फैन्स शेयर करती हैं. जॉर्जिया हाल ही में दुबई गई हुई थीं. अपने अच्छे लुक्स के लिए पहचानी जाने वाली जॉर्जिया एंड्रियानी हमेशा अपने अनोखी ड्रेसेस, डांसिंग स्किल्स और धमाकेदार तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. अभिनेत्री हाल ही में दुबई में एक मिनी ट्रिप से लौटी हैं, और उन्होंने अपने फैन्स के साथ इस ट्रिप का छोटा सा वीडियो भी शेयर किया है. 

जॉर्जिया एंड्रियानी ने अपने वीडियो में दर्शाया है कि वे कई प्रकार की मिठाई और डेजर्ट खाते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियों में वह कहीं घूम रही हैं तो कहीं अपने लगेज बैग पर बैठकर पोज दे रही हैं. इसके अलावा उनके इस वीडियो में बुर्ज खलीफा का भी नजारा देखने को मिलता है. उनका बेहतरीन वीडियो फैन्स को दुबई की एक यात्रा करवा देता है. कुछ समय पहले ही जॉर्जिया एंड्रियानी मालदीव ट्रिप पर भी गई थीं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो जॉर्जिया एंड्रियानी ने दक्षिण में 'कैरोलीन कामाक्षी' वेब सीरीज के साथ अभिनय की शुरुआत की. वह म्यूजिक वीडियो 'लिटिल स्टार' में शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा के साथ नजर आई थीं. जॉर्जिया जल्द ही 'वेलकम टू बजरंगपुर' में श्रेयस तलपड़े के साथ दिखाई देंगी.
 

KBC 13 में गीता सिंह गौर ने जीते एक करोड़ रुपये, यूं पहुंचीं हॉट सीट तक

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: जलगांव ट्रेन हादसे में अब तक 11 की मौत, चश्मदीद ने क्या बताया?