Giorgia Andriani: अरबाज खान और जियोर्जिया एंड्रियानी का ब्रेकअप हो चुका है. पहले दोनों की दोस्ती खूब सुर्खियों में रहती थी. लेकिन अब इस बात का ऐलान ऑफिशली हो चुका है. यही नहीं, जियोर्जिया एंड्रियानी तो इस ब्रेकअप को लेकर खुलकर बात भी कर रही हैं. अब जियोर्जिया एंड्रियानी ने बताया है कि दोनों की दिलचस्पियां अलग-अलग होने की वजह से उन्होंने अपनी राहें जुदा कर लीं. वे इन बातों को अपने रिश्ते के लिए सही नहीं मानती थीं. हाल ही में जियोर्जिया एंड्रियानी ने सार्वजनिक रूप से अरबाज खान के साथ अपने ब्रेकअप की घोषणा करने के बाद अपनी लाइफ की आगे की प्लानिंग को लेकर कई बातें बताईं. अतीत पर ध्यान देने से दूर, जियोर्जिया जीवन के प्रति नए उत्साह और अपनी शर्तों पर दुनिया खोजने के लिए निकलना चाहती हैं.
तृप्ति डिमरी ने बताया 'एनिमल' के बाद कैसे बदल गई जिंदगी, बोलीं- रातों की नींद हराम हो गई है...
जियोर्जिया एंड्रियानी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में दुनिया भर में घूमने की अपनी योजना पर खुलासा किया, 'मैं एक सनकी इंसान हूं और मुझे मनमर्जी से घूमना पसंद है और मैं इसका खूब लुत्फ भी ले रही हूं. मेरे लिए खुशी का मतलब है कि मैं अपनी इच्छाओं को बिना किसी पछतावे के पूरा कर सकूं. खूब मेहनत करो और खूब इंजॉय करो.एक रिश्ते में मैं समान रुचियों को महत्व देती हूं लेकिन दुर्भाग्य से, लेकिन मुश्किल से ही हमारे बीच कोई समानता थी.'
वर्तमान में, जियोर्जिया सियोल कोरिया में अपनी छुट्टियों का आनंद ले रही है, जहां अभिनेत्री अपनी छुट्टियों की तस्वीरें साझा कर रही हैं. जियोर्जिया ध्रुव सरजा की मार्टिन में एस स्पेशल सॉन्ग करती नजर आएंगी. इस तरह वह टॉलीवुड में कदम रखेंगी.