सुपरमॉडल जीजी हदीद गांजे के साथ गिरफ्तार, भरना पड़ा जुरमाना, फोटो शेयर कर लिखा- अंत भला तो सब भला

सुपरमॉडल जीजी हदीद अपनी दोस्त के साथ छुट्टियां मनाने गई थीं. लेकिन उनके पास मौजूद गांजे ने उनके लिए मुसीबत पैदा कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
गांजा रखने के आरोप में जीजी हदीद हुईं गिरफ्तार
नई दिल्ली:

मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक अमेरिकी सुपरमॉडल जीजी हदीद को गांजा रखने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. वह दोस्त के साथ केमैन आयलैंड्स पहुंची थीं. हालांकि बाद में उनको जमानत पर रिहा कर दिया गया. ई!न्यूज की रिपोर्टे के मुताबिक, 28 वर्षीय सुपरमॉडसल को कथित तौर पर 10 जुलाई को केमैन आयलैंड्स के ओवन रॉबर्ट्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था. वह दोस्त के साथ प्राइवेट प्लेन से यहां पहुंची थीं. इसकी जानकारी लोकल आउटलेट केमैन मार्ल रोड ने दी है.

जीजी हदीद और उनकी दोस्त को गांजा लाने और उनके इस्तेमाल का सामान लाने के आरोप में गिरफ्टार किया गया था. उन्हें वहां से प्रिजनर डिटेंशन सेंटर लाया गया जहां से उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.  दो दिन बाद 12 जुलाई को दोनों कोर्ट में औपचारिक तौर पर आरोप तय किए गए और उन पर 1000 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगा. उन पर कोई भी आरोप तय नहीं किए गए है.

Advertisement

जीजी हदीद के पास जो गांजा था, उसे न्यूयॉर्क से मेडिकल लाइसेंस के तहत खरीदा गया था. इस बात की जानकारी जीजी की टीम ने ई!न्यूज को दी है. 2017 के बाद से इसका ग्रैंड केमैन में इस्तेमाल भी कानूनी है. उनके रिकॉर्ड एकदम क्लियर हो गए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Varanasi Gangrape News: वाराणसी में 19 साल की लड़की से दुष्कर्म 6 गिरफ्तार, 23 पर FIR | UP News