बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के बाद ओटीटी पर रिलीज को तैयार साउथ की फिल्म घोस्ट, जानें कब कहां और कैसे देख पाएंगे फिल्म

Ghost OTT Release Date: साउथ की इस पॉपुलर फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट आ गई है. जानें कब कहां और कैसे देख सकेंगे शिवराजकुमार की फिल्म घोस्ट.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Ghost OTT Release Date: ओटीटी पर रिलीज हो रही है घोस्ट
नई दिल्ली:

जी5 ने हाल ही में रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म 'घोस्ट' के वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर का ऐलान किया है. पिछले महीने सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन के बाद, 'घोस्ट' ने अपनी कहानी और दमदार प्रदर्शन के लिए दर्शकों और आलोचकों दोनों से जमकर तारीफ हासिल की है. कन्नड़ में साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म चालाक अपराधी और पुलिस अधिकारी की एक रोमांचक कहानी है. इसने अपनी कहानी और शानदार एक्शन के साथ दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. फिल्म में फेमस एक्टर शिव राजकुमार एकदम नए अंदाज में नजर आते हैं. बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करने वाली फिल्म अब 17 नवंबर को जी5 पर डिजिटल प्रीमियर के लिए तैयार है. एमजी श्रीनिवास निर्देशित और संदेश प्रोडक्शंस निर्मित, फिल्म में शिव राजकुमार, जयराम और प्रशांत नारायणन मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म में दत्तन्ना, अर्चना जोइस और अनुपम खेर का कैमियो भी है.

'घोस्ट' के एक्टर शिव राजकुमार ने कहा, 'फिल्म की रिलीज के बाद से मैंने अपने अंदर भावनाओं का बवंडर महसूस किया है. शुरुआत में मैं इस बात को लेकर चिंतित था कि दर्शक मेरी परफॉर्मेंस को कैसे देखेंगे, लेकिन मैं उत्साहित हूं.' यह देखने के लिए कि फिल्म को किस तरह की समीक्षाएं मिली हैं.'घोस्ट' में रोमांचकारी कहानी के नए परिप्रेक्ष्य के साथ एक अनूठी कहानी है. 'घोस्ट' में मेरा किरदार कई रंगों का प्रतीक है, जिनमें से प्रत्येक का एक अलग उद्देश्य है जबकि 'घोस्ट' शब्द अक्सर डर पैदा करती है, फिल्म अच्छे, बुरे के बीच की कहानी है.'

एसीपी चेंगप्पा की भूमिका में नजर आने वाले जयराम ने कहा, 'शिव राजकुमार, निर्देशक श्रीनिवास जैसे टैलेंट के पावरहाउस के साथ काम करने वाली 'घोस्ट' का हिस्सा बनना मेरे लिए एक रोमांचक यात्रा रही है.'

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: सामने से आ रही थी ट्रेन और... कैसे कूद गए लोग? | City Center
Topics mentioned in this article