90 के दौर के फेमस विलेन दीप ढिल्लों क्या आपको याद हैं? जी हां, हम उन्हीं दीप ढिल्लों की बात कर रहे हैं, जिन्होंने सनी देओल की घायल फिल्म में इंस्पेक्टर का किरदार निभाया था. इसके अलावा हलचल, पत्थर के फूल, मिस्टर इंडिया, कयामत से कयामत तक और मैंने प्यार किया जैसी फिल्मों में भी विलेन का किरदार निभाया था. वैसे तो बड़े पर्दे पर दीप ढिल्लों ने कई पॉजिटिव रोल भी निभाए हैं, लेकिन दर्शकों को उनका नेगेटिव किरदार सबसे ज्यादा भाता था. पिछले कुछ समय से दीप ढिल्लों कहां हैं और कैसे दिखते हैं चलिए हम आपको दिखाते हैं उनकी लेटेस्ट तस्वीर.
इतना बदल गए दीप ढिल्लों की पहचानना हुआ मुश्किल
इंस्टाग्राम पर kanwardhillon ने एक फैमिली फोटो शेयर की हैं, जिसमें दीप ढिल्लों अपनी बीवी और बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं. ऑरेंज कलर का कुर्ता और व्हाइट पजामे में दिख रहे ये शख्स कोई और नहीं बल्कि 90's के खूंखार विलेन दीप ढिल्लों ही हैं, जिन्हें इस तस्वीर में पहचानना बहुत मुश्किल हो रहा हैं. सोशल मीडिया पर दीप की ये तस्वीर खूब वायरल हुई और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं.
कभी खेती किसानी करते थे दीप ढिल्लों
12 जनवरी 1956 को जन्मे दीप ढिल्लों पंजाब में खेती किसानी किया करते थे, लेकिन एक दिन अचानक उन्होंने एक्टर बनने का फैसला किया और पंजाब से मुंबई आ गए. यहां उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई और हिंदी सिनेमा के साथ-साथ पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया. उनके बेटे कंवर ढिल्लों भी एक्टिंग करते हैं और कई टीवी शोज का हिस्सा रह चुके हैं. अपने फिल्मी करियर में दीप ढिल्लों ने सनी देओल की घायल में इंस्पेक्टर शर्मा और फिल्म मैंने प्यार किया में ट्रक ड्राइवर की भूमिका निभाई थी. अपने करियर में उन्होंने आज का दौर, करिश्मा कुदरत का, मिर्च मसाला, हुकूमत, मिस्टर इंडिया, मर्द की जुबान, वारिस, वर्दी, लड़ाई, मैंने प्यार किया जैसी कई फिल्मों में काम किया हैं.
फिल्मों में ही नहीं टीवी पर भी किया बेहतरीन काम
दीप ढिल्लों ने 90 के दशक में ना सिर्फ बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा, बल्कि वह छोटे पर्दे पर भी कई शोज में नजर आ चुके हैं, जिसमें कानून, जुनून, अजनबी, आर्यमान: ब्रह्मांड का योद्धा, महाभारत, एक हजारों में मेरी बहना है और विष्णु पुराण जैसे आईकॉनिक सीरियल शामिल हैं.