Bhojpuri Film Ghar Ki Malkin Trailer: घर की मालकिन का ट्रेलर रिलीज होते ही छप्परफाड़ व्यूज की बरसात, इमोशनल कर देगी अंजना और शुभी की बॉन्डिंग

Bhojpuri Film Ghar Ki Malkin Trailer: भोजपुरी फिल्म घर की मालकिन का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जिसमें दो बहनों के रिश्ते को देखा जा सकता है और फिल्म पूरी तरह से इमोशनल करने वाली है. फिल्म में अंजना सिंह और शुभी शर्मा लीड रोल में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ghar Ki Malkin Trailer: अंजना सिंह और शुभी शर्मा की फिल्म घर की मालकिन का ट्रेलर रिलीज
नई दिल्ली:

Bhojpuri Film Ghar Ki Malkin Trailer: एक और भोजपूरी मूवी का ट्रेलर यूट्यूब पर गर्दा उड़ा रहा है. ये ट्रेलर है भोजपुरी फिल्म घर की मालकिन का. जिसे रिलीज हुए अभी ज्यादा देर नहीं हुई है और घर की मालकिन नाम के मूवी ट्रेलर पर हिट्स की छप्परफाड़ बरसात होने लगी है. लोग दनादन इस ट्रेलर को देख रहे हैं. लाइक कर रहे हैं और कमेंट्स करने में भी देर नहीं लगा रहे हैं. दो बहनों के रिश्ते के नाजुक मोड़ और प्यार की कहानी पर बेस्ड है ये भोजपुरी फिल्म जिसका ट्रेलर ही आंखों में आंसू लाने के लिए काफी है. तो चलिए बताते हैं कितने मिले इस ट्रेलर को हिट्स.

घर की मालकिन, नाम की भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर कुछ ही देर पहले यूट्यूब पर रिलीज हुआ है. रिलीज होने के कुछ ही घंटे में ट्रेलर छह लाख से ज्यादा का आंकड़ा पार कर चुका है. इस फिल्म के ट्रेलर में अंजना सिंह और शुभी शर्मा खास तौर से नजर आ रही हैं. जिसे देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में दोनों का दमदार रोल है. दोनों ही सगी बहनों के किरदार में नजर आएंगी. इस फिल्म को डायरेक्ट किया राज किशोर प्रसाद ने.

फिल्म की कहानी दो बहनों के इर्द गिर्द घूमती है. जो एक ही घर में शादी करके आती है. दो सगी बहनों का मिलजुलकर रहना. घर की तीसरी बहू को पसंद नहीं आता. जो दोनों के प्यार भरे रिश्ते में जहर घोल देती हैं. लेकिन बाद में छोटी बहन को अपनी गलती का अहसास होता है. तब तक बहुत देर हो चुकी होती है. बड़ी बहन दुनिया को अलविदा कह जाती है. इस इमोशन्स से भरी कहानी में आप अंजना सिंह और शुभी शर्मा के अलावा ग्लोरी मोहंता, कंचन मिश्रा, राकेश बाबू, पंकज मेहता, प्रशांत सिंह राजपूत, विद्या सिंह, भूपेंद्र सिंह और गौरव पंडित को देख सकते हैं. बाल कलाकारों ने भी फिल्म में अहम भूमिका अदा की है.

बिग बॉस से जुड़ी 5 बातें: जानें कैसे बचेगी Salman Khan की विरासत?

Featured Video Of The Day
Amit Shah vs Akhilesh Yadav: जेल से सरकार न चलाने के बिल पर अमित शाह बनाम विपक्ष, किसने क्या कहा?