कोरोना वायरस की वजह से लागू प्रतिबंध अब धीरे-धीरे हटने लगे हैं. सिनेमाघर भी देश भर में खुल रहे हैं. इसी को देखते हुए निर्माताओं ने अपनी फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान करना शुरू कर दिया है. अल्लू अर्जुन की पुष्पा की कामयाबी के बाद अब इन फिल्मों का पूरे देश में इंतजार हो रहा है. साउथ के सभी सुपरस्टार्स की फिल्में लंबे समय से तैयार पड़ी हैं, और यह बिग बजट भी हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए इन फिल्मों की रिलीज को रोक दिया गया था. लेकिन अब सभी निर्माताओं ने अपनी फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है, इस तरह अगल कुछ महीनों में राम चरण, जूनियर एनटीआर, प्रभास, अजित कुमार, यश और महेश बाबू जैसे सुपरस्टार्स की फिल्में रिलीज होंगी. आइए एक नजर डालते हैं इन फिल्मों और उनकी रिलीज डेट पर...
1. आरआरआर (RRR)
एस.एस. राजामौली के निर्देशन वाली अजय देवगन, आलिया भट्ट, जूनियर एनटीआर और राम चरण की एक्शन फिल्म 25 मार्च को रिलीज होगी.
2. राधे श्याम (Radhe Shyam)
राधा कृष्ण कुमार निर्देशित प्रभास, पूजा हेगड़े और भाग्यश्री की फिल्म 11 मार्च को रिलीज होगी. पहले इस फिल्म को 14 जनवरी को रिलीज होना था.
3. केजीएफ चैप्टर 2 (K.G.F: CHAPTER 2)
यश, संजय दत्त, प्रकाश राज और रवीना टंडन की एक्शन फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होगी. इस फिल्म को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है.
4. वलीमई (Valimai)
अजित कुमार की यह धमाकेदार एक्शन वाली फिल्म भी अब रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म को 24 फरवरी को रिलीज किया जाएगा. फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर हैं और डायरेक्टर एच. विनोद.
5. सरकारु वारी पाटा (Sarkaru Vaari Paata)
महेश बाबू की फिल्म 'सरकारू वारी पाटा' 12 मई को रिलीज होने जा रही है. तेलुगू की एक्शन-कॉमेडी फिल्म को परशुराम ने डायरेक्ट किया है.