जेनेलिया डिसूजा ने जिम में गाया ऐसा गाना, पड़ोसी भी गिर गए अपनी सीट से...देखें Video

हाल में जेनेलिया ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपना एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसे देख फैंस हंसते-हंसते लोट-पोट हो रहे हैं. वीडियो में एक बार फिर जेनेलिया का बिंदास और हरफनमौला अंदाज दिख रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जेनेलिया डिसूजा ने जिम में गाया ऐसा गाना, पड़ोसी भी गिर गए अपनी सीट से...देखें Video
जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'souza) का फनी वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'souza) अपने प्यारी अदाएं और बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सोशल मीडिया पर भी जेनेलिया काफी एक्टिव रहती हैं जेनेलिया अपने फनी वीडियो के लिए खास लाइमलाइट मेंं रहती हैं. हाल में जेनेलिया ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपना एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसे देख फैंस हंसते-हंसते लोट-पोट हो रहे हैं. वीडियो में एक बार फिर जेनेलिया का बिंदास और हरफनमौला अंदाज दिख रहा है. फैंस को यह वीडियो खास पसंद आ रहा है.

जिम में ये क्या रहीं है जेनेलिया

जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'souza Video) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. वीडियो में जेनेलिया जिम में कसरत करतीं और पसीना बहाती नजर आ रही हैं. वेट पुलिंग एक्सरसाइज करते-करते जेनेलिया अचानक जोर-जोर से गाना गाने लगती हैं. अचानक से जेनेलिया के चिल्लाकर गाना गाने से पास में बैठकर वर्कआउट कर रहा शख्स अपनी सीट से गिर पड़ता है और उठकर वहां से भाग खड़ा होता है, वहीं जेनेलिया के एक्सप्रेशन्स भी काफी मजेदार हैं वो ये सब नहीं देख रही होतीं कि उनके आस-पास क्या हो रहा है और वे गाती चली जाती हैं.

Advertisement

फैंस बोले- सो फनी

जेनेलिया ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'जब आपके इयरफ़ोन आपका पसंदीदा संगीत बजाते हैं.' जेनेलिया वीडियो में कोई पंजाबी सॉन्ग गाती दिख रही हैं जिसे वे अपना फेवरेट गाना बता रही हैं. इस वीडियो पर जेनेलिया के फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'सो फनी'. वहीं एक यूजर ने लिखा, 'पास वाले शख्स ने ओवर एक्टिंग कर दी.' जेनेलिया के इस पोस्ट पर कुछ ही घंटे में करीब ढाई लाख लाइक्स आ चुके हैं.  
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
DUSU सचिव Mitravinda Karanwa ने Rahul Gandhi के खिलाफ लीगल एक्शन मांग कर दी? | Delhi News