नहीं है पूरे बॉलीवुड में जेनेलिया डिसूजा जैसी क्यूट कोई हीरोइन, ये तस्वीरें देखकर आप भी हो जाएंगे फैन

साल 2003 में आई उनकी पहली फिल्म ‘तुझे मेरी कसम' में उनका चुलबुला अंदाज सभी को खूब पसंद आया और उन्हें पहली ही फिल्म से नोटिस किया गया. आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए जेनेलिया की कुछ क्यूट तस्वीरें लेकर आए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जेनेलिया डिसूजा की बेस्ट फोटोज
नई दिल्ली:

मासूम सा चेहरा और भोली सी मुस्कान...एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा ने जब बॉलीवुड में एंट्री ली ते उनकी मासूमियत पर लोग फिदा हो गए थे. साल 2003 में आई उनकी पहली फिल्म ‘तुझे मेरी कसम' में उनका चुलबुला अंदाज सभी को खूब पसंद आया और उन्हें पहली ही फिल्म से नोटिस किया गया. इस फिल्म में उनके को-स्टार रितेश देशमुख के साथ उनकी केमिस्ट्री भी लोगों को खूब पसंद आई. ये जोड़ी आज बॉलीवुड की मशहूर जोड़ियों में शामिल है. आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए जेनेलिया की कुछ क्यूट तस्वीरें लेकर आए हैं. 

जेनेलिया का जन्म मुंबई में मंग्लोरियाई कैथोलिक परिवार में 1987 में हुआ और मुंबई में ही उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की.

साल 2003 में फिल्म तुझे मेरी कसम से बॉलीवुड में एंट्री लेने के बाद उन्होंने कई सफल फिल्में दी. फिल्म मस्ती, जाने तू या जाने ना, फोर्स 2, जय हो, इट्स माई लाइफ जैसी फिल्मों में वह नजर आईं.

Advertisement

जेनेलिया और रितेश देशमुख की जोड़ी कई फिल्मों में एक साथ नजर आई और ये दर्शकों की फेवरेट बन गई. इसके बाद साल 2012 में दोनों ने शादी कर ली. आज वह बॉलीवुड के सबसे हैपेनिंग कपल्स में शामिल हैं.

Advertisement

जेनेलिया और रितेश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर उनके इंस्टाग्राम रील्स सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. जेनेलिया के दो बेटे भी है, रियान देशमुख और राहिल देशमुख. तो कैसी लगीं आपको जेनेलिया की ये क्यूट फोटोज? हमें कमेंट कर जरूर बताएं. 

ये भी देखें: मैचिंग पैंट के साथ पेयर किए गए बैंड्यू में शानदार दिखीं दिशा पाटनी

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla