फिल्म की शूटिंग के दौरान जॉन अब्राहम से हो गई थी इस एक्ट्रेस की शादी, 14 साल बाद तोड़ी चुप्पी  

एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख ने जॉन अब्राहम से शूटिंग के दौरान शादी करने की रुमर्स पर रिएक्शन दिया है और इसे केवल अफवाह बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Genelia Deshmukh On Marriage With John जेनेलिया डिसूजा सितारे जमीन पर में आएंगी नजर
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर के प्रमोशन में बिजी हैं, जिसमें वह आमिर खान के साथ नजर आएंगी. इसी बीच हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने बारे में अजीब रुमर्स पर रिएक्शन दिया. दरअसल, उनके बारे में खबरें थीं कि जॉन अब्राहम के साथ उनकी फोर्स की शूटिंग के दौरान 2011 में शादी हो गई थी. यहां तक कि 2012 में एक रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि सीन के दौरान दोनों की सच में शादी हुई और एक-दूसरे को जयमाला पहनाई, मंगलसूत्र पहनाया और सात फेरे भी लिए. इस दौरान सच में पंडित मौजूद था. 

सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में जेनेलिया ने इन अफवाहों को साफ करते हुए कहा, "इसमें कोई सच्चाई नहीं थी. हमने शादी नहीं की. ये कहानियां पीआर द्वारा फैलाई गई थीं, और मुझे लगता है कि आपको उनसे पूछना चाहिए कि उन्होंने ऐसा क्यों किया." जबकि एक्ट्रेस ने साफ किया कि जॉन और उनका इन खबरों से कोई लेना देना नहीं था. 

गौरतलब है कि 2012 में एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा ने रितेश देशमुख से शादी की थी. कपल के दो बच्चे हैं. जॉन अब्राहम ने इनवेस्टमैंट बैंकर प्रिया रुंचाल से शादी की है. 

Advertisement

बता दें, जेनेलिया डिसूजा ने 2022 में आई मराठी फिल्म वेद से कमबैक किया था, जिसे उनके पति रितेश देशमुख ने डायरेक्ट किया था. वहीं जय हो, फोर्स 2 और वेद में उनका कैमियो देखने को मिला था. जबकि अब वह आमिर खान की सितारे जमीन पर में नजर आने वाली है. फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
America का 25% Tariff और Penality: AAP सांसद Ashok Mitaal का तीखा जवाब, ‘भारत को ब्लैकमेल नहीं कर..'
Topics mentioned in this article