'गहराइयां' का ट्रेलर हुआ रिलीज, अपनी कजिन के बॉयफ्रेंड से ही इश्क कर बैठीं दीपिका पादुकोण

अमेजन ओरिजिनल मूवी Gehraiyaan के डायरेक्टर शकुन बत्रा हैं, जिसमें दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे, धैर्य करवा प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे, साथ ही नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर ने भी इसमें अहम किरदार निभाए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
गहराइयां फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

अमेजन प्राइम वीडियो ने अमेजन ओरिजिनल फिल्म, 'गहराइयां' का दिलचस्प ट्रेलर रिलीज किया है, जिसका दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था. डायरेक्टर शकुन बत्रा के निर्देशन में बनी फिल्म Gehraiyaan एक रिलेशनशिप ड्रामा है, जिसमें आज के जमाने के रिश्ते की उलझनों और इसकी अंदरूनी परतों, युवाओं के जीवन के खास पहलुओं,  और उन्मुक्त होकर अपनी मर्जी से जिंदगी बिताने की इच्छा को बखूबी दिखाया गया है. फिल्म में Deepika Padukone, सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. साथ ही धैर्य करवा, नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर ने भी अहम किरदार निभाए हैं. जौस्का फिल्म्स के सहयोग से वायकॉम18 स्टूडियोज और धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 11 फरवरी को होगा.

इस फिल्म के बारे में दीपिका पादुकोण ने कहा, ‘Gehraiyaan में मैंने अलीशा का किरदार निभाया है जो मेरे दिल के बेहद करीब है, और निश्चित तौर पर यह पर्दे पर मेरे द्वारा निभाए गए सबसे चुनौतीपूर्ण किरदारों में से एक है. मुझे इस तरह के मजेदार और चुनौतियों से भरे किरदार को निभाने का मौका मिला, जिसके लिए मैं शुक्रगुज़ार हूं. सभी किरदारों का संघर्ष और उनका सफ़र एकदम असली, स्वाभाविक और आम लोगों के जीवन से जुड़ा है. हमने दर्शकों को एक ऐसे सफर पर ले जाने की कोशिश की है, जिनसे वे जुड़ाव महसूस कर सकेंगे. आपसी रिश्तों और इंसान के दिल की भावनाओं को पर्दे पर उतारने के मामले में शकुन को महारत हासिल है. उन्होंने फिल्म 'गहराइयां' के माध्यम से एक बार फिर से एक ऐसी कहानी तैयार की है, जो सभी को पसंद आएगी.'

Advertisement

सिद्धांत चतुर्वेदी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम सभी में मेरे किरदार, जैन की थोड़ी-बहुत खूबियां मौजूद हैं. उसकी दिली तमन्ना, उसके अरमान, अपने सपनों को पूरा करने की लगन और मुश्किल चुनौतियों से जूझना और उसका सामना करना जैसी बातें कहीं-न-कहीं हम सभी की जिंदगी से जुड़ी हुई हैं. 'गहराइयां' फिल्म हम सभी के दिल के बेहद करीब है.'

Advertisement

अनन्या पांडे ने कहा, ‘मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी की बात यह थी कि, मुझे 'गहराइयां' की बेहतरीन कास्ट एवं क्रू के साथ काम करने का मौका मिला और मैं चाहती थी कि इश्क शूटिंग कभी खत्म नहीं हो! 'गहराइयां' की कहानी में सच्चाई की झलक दिखाई देती है; इस फिल्म में इंसान के आपसी रिश्ते की उलझनों के साथ-साथ किसी से प्यार करने पर दिल में होने वाली रोमांचक अनुभूति, अपने वजूद की तलाश करने और अपनी राह ढूंढने जैसी बातों को भी बखूबी दिखाया गया है. टिया मेरे पसंदीदा किरदारों में से एक है, और शकुन ने जिस तरह से हर किरदार के हाव-भाव को पर्दे पर प्रस्तुत किया है और अपने अनोखे अंदाज में हम में से हर एक कलाकार के सबसे बेहतर प्रदर्शन को सामने लाया है, वह बेमिसाल है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: Free Schemes पर क्या बोले Kotla Mubarakpur के लोग