गायत्री जोशी हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक है. वह उन चंद अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्हें आज भी भारतीय दर्शक याद करते हैं. इसकी वजह यह है कि अपनी पहली ही फिल्म "स्वदेश" में उन्होंने अपनी एक्टिंग से सबको दीवाना बना दिया था. आशुतोष गोवारिकर की "स्वदेश" में एक पल के लिए भी ऐसा नहीं लगा कि यह गायत्री जोशी की पहली फिल्म है, क्योंकि वह पूरी फिल्म में बेहद नेचुरल एक्टिंग करती दिखीं. हालांकि बॉलीवुड में शाहरुख खान के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने की बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी और बिजनेसमैन से शादी कर ली. आइए जानते हैं इस बारे में.
शादी के बाद गायत्री जोशी ने छोड़ दिया था बॉलीवुड
आज भी बहुत से लोग इस बात से अनजान हैं कि उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री क्यों छोड़ दी, लेकिन आपको बता दें, एक्टिंग छोड़ने का फैसला उन्होंने शादी के बाद लिया था. उनके पति का नाम विकास ओबेरॉय है जो एक अरबपति बिजनेसमैन हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 45,000 करोड़ रुपए से ज्यादा है.
साल 2004 में आई थी स्वेदश फिल्म, 2005 में गायत्री ने की थी शादी
गायत्री जोशी की साल 2004 में शाहरुख खान के साथ उनकी पहली फिल्म स्वदेश रिलीज हुई थी. जिसके के लिए उन्हें काफी प्रशंसा मिली थी,लेकिन उन्होंने इसके बाद कोई फिल्म नहीं की. अगस्त 2005 में, उन्होंने रियल एस्टेट दिग्गज विकास ओबेरॉय से शादी की और बॉलीवुड से दूर जाने का फैसला लिया.
जानें- गायत्री जोशी के पति के बारे में
गायत्री जोशी के पति विकास ओबेरॉय रियल्टी का नेतृत्व करते हैं, जो मुंबई में आलीशान घर, होटल और बड़े प्रोजेक्ट बनाते हैं. उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय और फिर हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की है और उनके पास पायलट का लाइसेंस भी है. बता दें,गायत्री अपने पति के साथ वर्ली के 360 वेस्ट में 400 करोड़ के आलीशान अपार्टमेंट में रहती हैं.
अभी क्या कर रही हैं गायत्री जोशी
गायत्री अब फिल्म और कैमरे की रोशनी से दूर, अपने परिवार का ध्यान रख रही हैं और अपने पति के बिजनेस को आगे बढ़ाने का काम कर रही हैं. बता दें,उनके दो बेटे हैं, विहान और युवान.