'सात साल में 7 मिनट भी क्रिकेट पर बात नहीं की', शाहरुख के लिए ये क्या कह गए गौतम गंभीर!

नाइट्स डगआउट के पहले एपिसोड में गौतम गंभीर और मनीष पांडे नजर आने वाले हैं, जो सात साल से एक ही टीम में नहीं थे, लेकिन KKR में फिर से साथ आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
गौतम गंभीर ने शाहरुख खान के लिए कही ये बात
नई दिल्ली:

नाइट्स डगआउट पॉडकास्ट के साथ टीम के टीम की अंदर की काम से जुड़ी बातों को जानने के लिए तैयार हो जाइए. जी हां! यह टीम KKR की लेटेस्ट ऑफरिंग है, जो की बेहद दिलचस्प लग रहीं है. बता दें कि यह सात-एपिसोड वाला पॉडकास्ट आज लॉन्च हो रहा है. पॉडकास्ट सच्ची बातचीत की वाइल्ड राइड होने वाली है, इसमें फनी स्टोरीज, और बहुत हंसी से भरपूर है. इसे जाने माने कॉमेडियन और सबसे बड़े क्रिकेट फैन साइरस ब्रोचा होस्ट कर रहे हैं.

नाइट्स डगआउट के पहले एपिसोड में गौतम गंभीर और मनीष पांडे नजर आने वाले हैं, जो सात साल से एक ही टीम में नहीं थे, लेकिन KKR में फिर से साथ आए हैं. उन्होंने इस दौरान साइरस ब्रोचा के साथ खुलकर बात किया है, जिसमें उन्होंने अपने क्रिकेट करियर और KKR के साथ अपने मजबूत बॉन्ड्स की कहानियां शेयर की हैं. 

सुनील नरेन के शानदार परफॉर्मेंस के बारे में पूछे जाने पर गौतम ने इंदौर में अपने इंटरनेशनल डेब्यू मैच को याद किया. उन्होंने कहा कि सिर्फ 7-8 गेंदों में ही उन्हें पता चल गया था कि नरेन T20 क्रिकेट में लीजेंड बन जाएंगे. गंभीर ने आईपीएल जीतने के बारे में भी अपने व्यू शेयर करते हुए कहा, "हमेशा सबसे टैलेंटेड टीम ही आईपीएल नहीं जीतती. सबसे ज्यादा साहस रखने वाली और आखिर तक लड़ने को तैयार टीम ही सफल होती है. 

गंभीर ने KKR के को-ओनर शाहरुख खान के बारे में भी गर्मजोशी से बात की और कहा, "मैंने कई बार कहा है कि वह मेरे अब तक के सबसे अच्छे ऑनर हैं. कप्तान के रूप में मेरे सात साल के दौरान हमने कभी भी क्रिकेट के बारे में सात मिनट की बातचीत भी नहीं की. मुश्किल समय में मैंने खुद को टीम से बाहर करने का फैसला कर लिया था. मैंने शाहरुख खान से इस बारे में बात की और उन्होंने बस इतना ही कहा, "जब तक तुम यहां हो, तुम खुद को टीम से बाहर नहीं करोगे".

मनीष पांडे ने गौतम के बारे में बात करते हुए कहा, "वह टीम में जो एनर्जी लाते हैं, वह असल में प्रेरित करने वाली है. आप उनकी आंखों में देखकर ही देख सकते हैं कि वह कितने सीरियस हैं. वह आखिर तक हर खिलाड़ी का समर्थन करते हैं, जिससे आप टीम के लिए अपना बेस्ट देना चाहते हैं. मनीष पांडे ने आईपीएल 2014 के फाइनल के बारे में भी बात करते हुए कहा, "यह मेरे लिए वाकई खास दिन था. हमें बड़े स्कोर का पीछा करना था, लेकिन मैं आत्मविश्वास से भरा हुआ था क्योंकि मैं अच्छी फॉर्म में था. मुझे खुशी है कि हम KKR के लिए जीत हासिल करने में सफल रहे".

यह एपिसोड एक्साइटमेंट और सरप्राईज से भरा होगा क्योंकि गौतम और मनीष खुद के बारे में मीम्स भी देखेंगे और उन पर बात करेंगे. वे यह भी बात करेंगे कि उन्हें KKR इतना क्यों पसंद है. फैंस निश्चित रूप से इन दिलचस्प कहानियों और निजी पलों को सुनना चाहेंगे. आने वाले एपिसोड में आप श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, रिंकू सिंह, अभिषेक नायर और दूसरे जैसे मशहूर क्रिकेटरों को सुनेंगे. सात एपिसोड में आपको इन क्रिकेट स्टार्स की ज़िंदगी से जुड़ी दिलचस्प कहानियां और जानकारियां सुनने को मिलेंगी.

Advertisement

आज 20 अप्रैल से सभी KKR सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म और नाइट क्लब प्लस ऐप पर "नाइट्स डगआउट" सुनें. हर बुधवार और शनिवार को दो नए एपिसोड रिलीज़ किए जाएंगे. पहले से कहीं ज़्यादा हंसने, खुश होने और क्रिकेट का मजा लेने के लिए तैयार हो जाइए.

Advertisement

Advertisement

Featured Video Of The Day
India Vs Pakistan Match: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत से पूरे देश में जश्न का माहौल | Virat Kohli
Topics mentioned in this article