'वो बहुत रोमांटिक हैं और हर दिन...', आमिर खान संग अपने रिश्ते पर गौरी ने किया खुलासा, बताया फैमली का कैसा था रिएक्शन

आमिर खान (Aamir Khan) ने 14 मार्च को अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. अपने जन्मदिन से पहले उन्होंने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया और अपनी नई पार्टनर, गौरी स्प्रैट (Gauri Spratt) से मिलवाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
gauri spratt reveals aamir khan family reaction: आमिर खान ने गौरी के साथ पब्लिक किया अपना रिश्ता
नई दिल्ली:

आमिर खान (Aamir Khan) ने 14 मार्च को अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. अपने जन्मदिन से पहले उन्होंने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया और अपनी नई पार्टनर, गौरी स्प्रैट (Gauri Spratt) से मिलवाया. उन्होंने मुंबई में मीडिया से बातचीत करते हुए इस बात का खुलासा किया कि वह गौरी को डेट कर रहे हैं, जो बैंगलुरु से हैं. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे के बारे में कुछ बातें शेयर कीं. क्या कुछ कहा आमिर और गौरी ने चलिए आपको बताए हैं.

'बहुत रोमांटिक हैं आमिर'

DNA इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, गौरी स्प्रैट से जब पूछा गया कि आमिर ने उनके लिए सबसे रोमांटिक क्या किया, तो उन्होंने बताया कि आमिर बहुत रोमांटिक हैं और हर दिन कुछ न कुछ रोमांटिक करते हैं. आमिर ने कहा कि वे दोनों एक-दूसरे को 25 साल से जानते हैं, लेकिन पिछले एक साल से डेट कर रहे हैं. गौरी ने यह भी बताया कि आमिर ने उन्हें अपनी फैमिली से मिलवाया है और वहां उन्हें बहुत अच्छे से स्वागत किया गया.

तीन बच्चों के पिता हैं आमिर खान

आमिर खान की तीन संतानें हैं. उनकी पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी, जिनसे एक बेटा और एक बेटी हैं. उनका बेटा जुनैद खान फिल्मों में काम कर रहे हैं. उनकी दूसरी शादी किरण राव से हुई थी, जिनसे उनका एक बेटा, आजाद राव है. आजाद का जन्म सरोगेसी के माध्यम से हुआ था. 2005 में शादी करने के बाद, 2021 में दोनों का तलाक हो गया था, लेकिन वे मिलकर आजाद की परवरिश कर रहे हैं.

Advertisement

सितारे जमीन पर है अगला प्रोजेक्ट

इतना ही नहीं, आमिर ने अपनी आने वाली फिल्म 'महाभारत' के बारे में भी बताया, जिसमें वे काम करने के इच्छुक हैं. उन्होंने कहा कि फिल्म पर काम शुरू कर दिया है और एक टीम बनाई गई है. इसके अलावा, वह 2007 की फिल्म 'तारे जमीन पर' के सीक्वल 'सितारे जमीन पर' में नजर आएंगे, जो जून में रिलीज होगी.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Law पर Supreme Court में सुनवाई आज भी जारी, 3 सवालों पर अटका है मामला