गौरी खान ने परिवार साथ शेयर की तस्वीर, मन्नत पर लहराता तिरंगा देख फैन्स बोले- वाह दिल जीत लिया आपने...

75 वां स्वतंत्रता दिवस बेहद खास है सभी लोग अमृत महोत्सव की तैयारी में लगे हैं. खास बात यह है की इस बार घर-घर तिरंगा लहरा रहा है. वहीं हाल ही में शाहरुख खान ने अपने घर मन्नत में भी तिरंगा झंडा लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
गौरी खान ने शेयर की तस्वीर
नई दिल्ली:

75 वां स्वतंत्रता दिवस बेहद खास है सभी लोग अमृत महोत्सव की तैयारी में लगे हैं. खास बात यह है की इस बार घर-घर तिरंगा लहरा रहा है. वहीं हाल ही में शाहरुख खान ने अपने घर मन्नत में भी तिरंगा झंडा लगाया है. जिसकी तस्वीर हाल ही में गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर किए अभी कुछ ही मिनट हुए हैं, कुछ ही मिनट में यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई है. एसआरके के फैन्स भी जमकर कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं. 

हाल ही में गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में मन्नत की छत पर लहरा रहा तिरंगा झंडा आपका दिल जीत लेगा. वायरल हो रही इस तस्वीर में देखा जा सकता है की गौरी खान, शाहरुख खान, आर्यन खान और घर के सबसे छोटे सदस्य अबराम खान भी तिरंगा झंडा के साथ तस्वीर खिंचवाते दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर आते ही वायरल हो रही है. 

Advertisement

इस तस्वीर को देख एस आर के के फैन्स जमकर कमेंट कर तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा क्या बात है सर आपने तो दिल ही जीत लिया है तो वहीं दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए कहा आपकी यह तस्वीर कई लोगों को इंस्पायर करेगी. तो वहीं दूसरे फैन्स ने हार्ट इमोजी बना फैमिली फोटो की तारीफ की है. 

Advertisement


Featured Video Of The Day
Top National Headlines: Mustafabad Building Collapse | UP Weather | Bareilley | Waqf | Murshidabad