Mannat: शाहरुख खान के बंगले मन्नत की नेमप्लेट में जड़े हैं हीरे? गौरी खान ने बताया सच

Mannat: गौरी खान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें अपने बंगले मन्नत की नेमप्लेट भी शेयर की है. जिसके बारे में कहा जा रहा था कि इसमें हीरे जड़े हैं. लेकिन अब सच सामने आ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Mannat: मन्नत की नेमप्लेट में जड़े हैं हीरे, गौरी खान ने बताया सच
नई दिल्ली:

शाहरुख खान और गौरी खान के बंगले मन्नत में जब से नई नेमप्लेट लगी है, तब से इसे लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही थीं. कुछ लोग कह रहे थे कि इस नेमप्लेट में हीरे जड़े हुए हैं. जिसके बाद यह नेमप्लेट सुर्खियों में आ गई. हालांकि अब गौरी खान ने इन अफवाहों को लेकर सारी बात साफ कर दी है. गौरी खान ने ही मन्नत की इस नेमप्लेट को डिजाइन किया है. गौरी खान ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में इस बारे में जानकारी दी है. 

गौरी खान ने इस नेमप्लेट को लेकर अपनी पोस्ट में लिखा है, 'घर का मुख्य दरवाजा आपके परिवार और दोस्तों के लिए आने का प्रमुख बिंदु होता है. तो नेम प्लेट ऐसी हो जिससे सकारात्म ऊर्जा आए. हमने ट्रांसपेरेंट मटीरियल वाले ग्लास क्रिस्टल्स वाली प्लेट को चुना है ताकि इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो.'

Advertisement

Advertisement

हाल ही में ऐसी कई रिपोर्ट्स आई थीं, जिनमें कहा गया था कि मन्नत की नेमप्लेट हीरों से जड़ी हुई है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में तो यहां तक ​​कहा गया कि इसकी कीमत 20-25 लाख रुपये के बीच है. शाहरुख खान के कई फैन पेजों ने नेमप्लेट की तस्वीरें और वीडियो साझा किए थे, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Anil Ambani Raided | Mohan Bhagwat | Protest Against SIR | Russian Plane Crash