गौरी खान को शाहरुख खान की इस फिल्म से है सख्त नफरत, बोलीं- उनकी कई खराब फिल्में नहीं देखी

गौरी खान 2005 में कॉफी विद करण के पहले सीजन आई थीं. शो में उन्होंने बताया कि शाहरुख की फिल्म शक्ति: द पावर उन्हें बेहद नापसंद है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शाहरुख की कुछ फिल्में गौरी को नहीं है पसंद
नई दिल्ली:

शाहरुख खान और गौरी खान की शादी को अब 30 साल हो चुके हैं और कपल बॉलीवुड में पॉवर कपल के रूप में जाना जाता है. गौरी 2005 में कॉफी विद करण के पहले सीजन आई थीं. शो के दौरान जब गौरी से शाहरुख की एक फिल्म का नाम पूछा गया, जिससे वह नफरत करती हैं तो उन्होंने उनकी 2002 की फिल्म का नाम शक्ति: द पावर लिया. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं शाहरुख के लिए आलोचनात्मक हूं. मेरा मतलब है कि अगर उनकी कोई फिल्म खराब है तो उसकी तारीफ की जरूरत नहीं है. अगर वह बुरा है तो उन्हें इसे स्वीकार करना होगा. 

एक दर्शक के रूप में अगर मुझे लगता है कि उसने ओवरएक्ट किया है तो मुझे उसे कहना चाहिए. इसके बाद करण ने गौरी से शाहरुख की कुछ खराब फिल्मों के नाम बताने को कहा. गौरी ने जवाब दिया, नहीं, उनकी कई फिल्में अच्छी रही हैं और मैंने उनकी बहुत सी खराब फिल्में नहीं देखी हैं. मुझे याद नहीं है. करण ने फिर शाहरुख की फिल्म शक्ति: द पावर का जिक्र किया तो गौरी ने जवाब दिया, हां, यह पूरी तरह से असहनीय था. इसमें उनकी सबसे बेकार परफॉर्मेंस थी. 

बता दें कि शक्ति: द पावर 2002 में रिलीज हुई थी और इसमें करिश्मा कपूर, नाना पाटेकर और संजय कपूर लीड रोल में थे. यह फिल्म 1998 की तेलुगु फिल्म अंतपुरम की रीमेक थी, जो अमेरिकी राइटर बेट्टी महमूदी की बायोग्राफी पर आधारित थी. फिल्म में शाहरुख जय सिंह के  रोल में दिखे थे जो नंदिनी (करिश्मा कपूर) को उसके खतरनाक ससुर नरसिम्हा (नाना पाटेकर) से दूर भागने में मदद करते हैं. 
 

Advertisement

इसे भी देखें : तमन्ना भाटिया का कांस में दिखा जलवा, दिखीं अप्सरा सी हसीन

Advertisement

Featured Video Of The Day
blood_money_nimisha_priya_152411