गौरी खान, महीप कपूर, सीमा खान और भावना पांडे निकलीं लंच डेट पर, बॉलीवुड की ग्लैमरस Mom की फोटो हुई वायरल

महीप कपूर ( Maheep Kapoor) ने टोरी रेस्तरां के बाहर फोटो शेयर करते हुए लिखा- लेजी लंच विथ माई क्रू. इस वायरल हो रही फोटो में सभी सेलेब्स के लुक देखने लायक है. और फैन्स भी फोटो पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
गौरी खान, महीप कपूर, सीमा खान और भावना पांडे निकलीं लंच डेट पर
नई दिल्ली:

मशहूर इंटीरियर डिजाइनर और शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) शनिवार के दिन अपनी खास दोस्तों के साथ रेस्तरां के बाहर स्पॉट हुईं. इस खास मौके पर गौरी खान के साथ महीप कपूर, सीमा खान और भावना पांडे भी काफी स्टाइलिश अंदाज में दिखीं. गौरी खान (Gauri Khan) बेटे अबराम के साथ अपनी पूरी गर्ल्स गैंग के साथ टोरी रेस्तरां में पहुंची. जहां तक इन सेलेब्स के लुक की बात करें तो गौरी खान और महीप कपूर, सीमा खान ने व्हाइट कलर की शर्ट के साथ डेनिम जींस पहना हुआ था. वहीं भावना पांडे ग्रे कलर का ट्राउजर में नजर आईं. 

महीप कपूर ( Maheep Kapoor) ने टोरी रेस्तरां के बाहर फोटो शेयर करते हुए लिखा- लेजी लंच विथ माई क्रू. इस वायरल हो रही फोटो में सभी सेलेब्स के लुक देखने लायक है. और फैन्स भी फोटो पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं. 

Advertisement

आपको बता दें कि गौरी खान, सीमा खान, महीप कपूर, भावना पांडे और नीलम कोठारी 25 साल से दोस्त हैं. उनकी बेटियां सुहाना (गौरी), अनन्या (भावना) और शनाया (महीप) भी BFFs हैं. 

Advertisement
महीप कपूर (Maheep Kapoor), सीमा खान और भावना पांडे ने नेटफ्लिक्स के शो 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' में एक्ट्रेस नीलम कोठारी भी थीं. जैसा कि आपको पता है महीप कपूर ने एक्टर संजय कपूर से शादी की है और सीमा खान अभिनेता सोहेल खान की पत्नी हैं. भावना अभिनेता चंकी पांडे की पत्नी हैं.
Featured Video Of The Day
BJP के AAP-दा वाले बयान पर छिड़ा संग्राम, अब आप ने किया पलटवार | Delhi Assembly Elections
Topics mentioned in this article