मशहूर इंटीरियर डिजाइनर और शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) शनिवार के दिन अपनी खास दोस्तों के साथ रेस्तरां के बाहर स्पॉट हुईं. इस खास मौके पर गौरी खान के साथ महीप कपूर, सीमा खान और भावना पांडे भी काफी स्टाइलिश अंदाज में दिखीं. गौरी खान (Gauri Khan) बेटे अबराम के साथ अपनी पूरी गर्ल्स गैंग के साथ टोरी रेस्तरां में पहुंची. जहां तक इन सेलेब्स के लुक की बात करें तो गौरी खान और महीप कपूर, सीमा खान ने व्हाइट कलर की शर्ट के साथ डेनिम जींस पहना हुआ था. वहीं भावना पांडे ग्रे कलर का ट्राउजर में नजर आईं.
महीप कपूर ( Maheep Kapoor) ने टोरी रेस्तरां के बाहर फोटो शेयर करते हुए लिखा- लेजी लंच विथ माई क्रू. इस वायरल हो रही फोटो में सभी सेलेब्स के लुक देखने लायक है. और फैन्स भी फोटो पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं.
आपको बता दें कि गौरी खान, सीमा खान, महीप कपूर, भावना पांडे और नीलम कोठारी 25 साल से दोस्त हैं. उनकी बेटियां सुहाना (गौरी), अनन्या (भावना) और शनाया (महीप) भी BFFs हैं.