शाहरुख खान को शर्ट से बातें करता देख हैरान रह गईं पत्नी गौरी खान, रिएक्शन देते हुए बोलीं- ये इंसान...

शाहरुख खान ने हाल ही में अपनी जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के साथ एक फोटो शेयर की थी, जिस पर अब पत्नी गौरी का कमेंट लोगों का ध्यान खींच रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
गौरी खान का कमेंट हुआ वायरल
नई दिल्ली:

इन दिनों शाहरुख खान अपनी फिल्म पठान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फैन्स को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. सबसे पहले पठान के जोरदार अनाउंसमेंट ने फैन्स को हैरान कर दिया था, ऐसे में अब फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर को भी देख फैन्स चौंक गए हैं. हालांकि इन सबसे पहले शाहरुख खान की एक तस्वीर इंटरनेट पर जमकर वायरल हो गई है, जिसमें वे शर्टलेस दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर में शाहरुख की जबरदस्त बॉडी भी देखने को मिल रही है. शाहरुख खान ने इस फोटो को शेयर करते हुए एक बड़ा ही मजेदार कैप्शन लिखा था, जिस पर अब उनकी पत्नी गौरी खान का भी रिएक्शन आ गया है. 

शाहरुख खान ने अपनी सिक्स पैक एब्स के साथ शर्टलेस फोटो शेयर करते हुए लिखा था, "आज मैं अपनी शर्ट से: तुम होतीं तो कैसा होता...तुम इस बात पर हैरान होतीं, तुम इस बात पर कितना हंसती... तुम होतीं तो ऐसा होता.' मैं 'पठान' का इंतजार करते हुए". शाहरुख खान के इस पोस्ट पर फैन्स ने मजेदार कमेंट्स किए, वहीं उनकी पत्नी गौरी खान भी इस पोस्ट पर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाईं. गौरी शाहरुख के इस पोस्ट को रीट्वीट करते हुए लिखती हैं, "हे भगवान!! अब ये अपनी शर्ट्स से भी बातें करने लगा है". पति शाहरुख के लिए गौरी का ये मजेदार ट्वीट जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी अपने फनी रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, "बीवी बीवी रहेगी". तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, "जब आपकी फिल्में काम न कर रही हों तो ऐसा होता है". इस तरह से लोग इस पोस्ट पर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

VIDEO: करीना कपूर मुंबई में हुईं स्‍पॉट, हाथ हिलाकर किया पैपराजी का अभिवादन

Featured Video Of The Day
Hoshiarpur Tanker Blast: होशियारपुर में जहां धमाका हुआ वहां से NDTV की लाइव रिपोर्टिंग