गौरी खान ने दी बेटे आर्यन खान को सलाह, बोलीं- जितनी चाहों उतनी लड़कियों को डेट करो, लेकिन शादी...

करण जौहर ने बेटी के बाद अब गौरी खान से बेटे आर्यन खान के डेटिंग को लेकर सलाह देने के कहा है. जिसमें गौरी आर्यन से कहती हैं. तुम जितनी चाहें उतनी लड़िकयों को डेट करो

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
गौरी खान ने दी बेटे आर्यन खान को सलाह
नई दिल्ली:

करण जौहर का शो इन दिनों दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. वहीं इस बार का एपिसोड बाकी सभी एपिसोड्स पर भारी पड़ने वाला है और पड़े भी तो क्यों ना इस बार ग्लैमर की दुनिया की नामी शख्सियत जो शो का हिस्सा बनने जा रही हैं. एक दो साल नहीं बल्कि पूरे 17 साल बाद गौरी खान करण जौहर के शो का हिस्सा बनने जा रही है. इस बार उन्होंने हर बार की तरह फैन्स का दिल जीत लिया है. बीते दिनों बेटी सुहाना खान को डेटिंग के मामले में सलाह देने के बाद अब गौरी खान बेटे के सलाह दे रही हैं. जी हां, गौरी खान की ये सलाह सोशल मीडिया पर छाई हुई है. फैन्स भी उनकी ये एडवाइज़ सुन हैरान रह गए हैं. 

दरअसल हाल ही में करण जौहर ने बेटी के बाद अब गौरी खान से बेटे आर्यन खान के डेटिंग को लेकर सलाह देने के कहा है. जिसमें गौरी आर्यन से कहती हैं. तुम जितनी चाहें उतनी लड़िकयों को डेट करो, लेकिन सिर्फ तब-तक जब-तक आप शादी करने का फैसला नहीं कर लेते हैं. शादी होने के बाद फुल स्टॉप. इसके बाद जब करण जौहर गौरी से पूछले हैं कि फैशन पुलिस कौन है. इसके बाद बिना समय बर्बाद किए हुए गौरी आर्यन खान का नाम लेती हैं. वे कहती हैं कि आर्यन फैशन पुलिस हैं. उन्हें शर्ट पहनना पसंद नहीं. ले टी शर्ट कैरी करते हैं. जिस तरह मुझे फुल स्लीव्स पहनना पसंद नहीं उसे भी कई चीजें पसंद नहीं हैं. इसके बाद करण कहते हैं कि मुझे उससे बात करना चाहिए, बहुत कुछ मिलने वाला है. 

गौरी खान के तीन बच्चे हैं. सुहाना, आर्यन और अबराम और तीनों ही काफी पॉपुलर हैं. जहां आर्यन खान फिल्म मेकर बनने की तैयारी में लगे हैं वहीं सुहाना खान जोया अख्तर की फिल्म से डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म के रिलीज का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा भी फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं. 

VIDEO: मुंबई में स्पॉट हुईं बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन

Featured Video Of The Day
Rambhadracharya की Premanand Maharaj पर दी टिप्पणी पर सफाई: 'पुत्रवत स्नेह, संस्कृत पढ़ने की सलाह'