गौरी खान ने किया कैटरीना कैफ के टैरेस का मेकओवर
नई दिल्ली:
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने हाल ही में इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान (Gauri Khan) से होम मेकओवर कराया है. एक्ट्रेस ने गौरी के नए शो ड्रीम होम्स के लेटेस्ट एपिसोड में नजर आईं. गौरी खान ने उनके छत का मेकओवर किया है. यूट्यूब पर शेयर किए गए एक वीडियो में कैटरीना कैफ अपने टैरेस को दिखाती नजर आ रही हैं. एक टाई-डाई शर्ट और पैंट कॉम्बो में पहने कैटरीना अपनी नई टैरेस पर वाक करती दिख रही हैं. टैरेस पर एक बेज रंग के सोफे से साथ बड़ा सा सेंटर टेबल लगाया गया है. वहीं लाइट, प्लांट्स और पेटिंग से छत को खूबसूरत लुक दिया गया है.
Featured Video Of The Day
Cyber Crime: मां-बाप होशियार! क्या आपके बच्चे भी बन सकते हैं “साइबर गुलाम”? | Khabron Ki Khabar