गौरी खान ने डिजाइन किया मनीष मल्होत्रा का वर्कप्लेस, देखें शानदार तस्वीरें

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान मशहूर इंटीरियर डिजाइन हैं उनहोंने आलिया भट्ट, करण जौहर जैसी कई बड़ी हस्तियों के इंटीरियर डिजाइन किए हैं. वहीं अब वे मनीष मल्होत्रा का वर्कप्लेस को डिजाइन करती नजर आई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गौरी खान ने मनीष मल्होत्रा का वर्कप्लेस किया डिजाइन
नई दिल्ली:

किंग खान यानी कि शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान भले ही बड़े पर्दे पर नजर ना आती हों, लेकिन वे एक जाना माना नाम हैं. जी हां, गौरी खान मशहूर इंटीरियर डिजाइनर हैं. उन्होंने करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, करण जौहर जैसी कई बड़ी हस्तियों के इंटीरियर डिजाइन किए हैं. वहीं अब गौरी खान ने एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है. इस फोटो में गौरी खान मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीर वायरल हो रही है. 

मनीष मल्होत्रा के वर्कप्लेस की तस्वीरें कीं शेयर
गौरी खान ने मनीष मल्होत्रा का वर्कप्लेस डिजाइन किया है जिसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. बता दें कि इसमें डिजाइनर ड्रेसेज के फ्रेम के साथ ही मनीष के अलग बैठने का कमरा भी तैयार किया गया है. जिसमें एक बड़ी सी पेंटिंग और खूबसूरत लैंप्स देखने को मिल रही हैं. इन तस्वीरों को साझा करते हुए गौरी लिखती हैं  कि "एक मजेदार प्रोजेक्ट पर दो क्रिएटिव हेड." इस पोस्ट पर मनीष मल्होत्रा का रिएक्शन सामने आया है उन्होंने थम्सअप और हार्ट इमोजी बना गौरी के काम की सराहना की है. 

Gauri Khan

शाहरुख का ऑफिस भी डिजाइन कर चुकी हैं गौरी 
आपको बता दें कि गौरी शाहरुख  खान के चिलीड एंटरटेनमेंट ऑफिस को भी डिजाइन कर चुकी हैं. जिसकी पोस्ट साझा करते हुए गौरी ने कहा था कि 'शाहरुख के ऑफिस को डिजाइन करना उनके लिए एक अच्छा अनुभव रहा है.' यह ऑफिस उन्होंने लॉकडाउन में डिजाइन किया था. 

Featured Video Of The Day
Khalida Zia News: खालिदा जिया के Bangladesh छोड़ने के बाद अब तानाशाही शुरू होने वाली है ?
Topics mentioned in this article