Gauahar Khan ने पति जैद दरबार संग शेयर किया Video, दिखाया 2020 और 2021 के लॉकडाउन का फर्क

गौहर खान (Gauahar Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे पति जैद दरबार (Zaid Darbar) के साथ नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
गौहर खान (Gauahar Khan) ने शेयर किया यह वीडियो
नई दिल्ली:

गौहर खान (Gauahar Khan) अपने डांस वीडियो से आये दिन अपने फैन्स का मनोरंजन करती हैं. उनके डांस वीडियो में कभी-कभी उनके पति जैद दरबार (Zaid Darbar) भी देखे जाते हैं. कपल का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जाता है. इसी क्रम में गौहर और जैद का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों को मस्ती के मूड में डांस करते हुए देखा जा सकता है. गौहर (Gauahar Khan Dance) इस वीडियो में 2020 और 2021 के लॉकडाउन को दिखा रही हैं. गौहर ने वीडियो में दिखाया है कि 2020 में जब लॉकडाउन लगा था, तब वे सिंगल और परेशान थीं और जब 2021 में उनकी शादी हो गई तो वे अपने पति जैद के साथ इसे एन्जॉय कर रही हैं.  

गौहर (Gauahar Khan) के इस वीडियो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस लिखती हैं, “ये सच है दोस्तों...hahaha...और वैसे भी इस ट्रेंड को फॉलो करना था अपने क्रेजी पति के साथ”. बता दें, गौहर खान के इस वीडियो को अभी तक 80 हजार से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है, जबकि एक के बाद एक उनके वीडियो पर फैन्स के लगातार कमेंट्स आ रहे हैं. उनके पति जैद ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, “hahaha...ये अभी तक का बेस्ट था”. वहीं, एक यूजर ने कमेंट किया है, “आप लकी हैं..अधिकतर लोग तो लॉकडाउन में डबल से सिंगल हुए हैं”.

Advertisement

गौहर खान (Gauahar Khan) ने इस्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार से बीते साल शादी की थी. दोनों की ये शादी खूब सुर्खियों में रही थी. कपल के शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिसे फैन्स ने काफी पसंद किया था. जैद (Zaid Darbar) से पहले गौहर का नाम टीवी एक्टर कुशाल टंडन से जुड़ा चुका है. बात करें वर्क फ्रंट की तो आखिरी बार एक्ट्रेस को वेब सीरीज 'तांडव' में देखा गया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश