हनीमून पर गौहर खान आर्मी ड्रेस और गन के साथ आईं नजर, बोलीं- जब पति को लगने लगे...देखें Video

गौहर खान इन दिनों अपने पति जैद दरबार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. कपल रूस अपने हनीमून पर गए हुए हैं. बता दें कि दोनों की शादी कोरोना काल में हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
गौहर खान और जैद दरबार का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

गौहर खान इन दिनों पति जैद दरबार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. कपल रूस हनीमून पर गया हुआ है. दोनों की शादी कोरोना काल में हुई थी. जिस वजह से वे दोनों हनीमून को प्लान नहीं कर पाए थे. वहीं अब दोनों ही अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर हैंग ऑउट पर निकले हैं. जिसकी झलकियां गौहर अपने फैंस के साथ साझा करना नहीं भूलती हैं. बीते दिनों से अब तक एक्ट्रेस ने कई दिलचस्प पोस्ट किए हैं, लेकिन हाल ही में उनका शेयर किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. दरअसल ये ऑउटफिट और ये अंदाज देख फैंस थोड़ा कंफ्यज मालूम पड़ रहे हैं. 

सड़कों पर किया यूं डांस 
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बूटी शेक डांस वीडियो शेयर किया है. जिसमें पहले तो गौहर सिंपल लुक में नजर आती हैं. लेकिन बाद में वे ओवर कोर्ट और सिर कैप लगाए दिखाई देती हैं दोनों कपल रूस की सड़कों पर एंजॉय करते दिखते हैं. वहीं जैद भी गौहर के साथ इसी आउटफिट में नजर आते हैं. उन्होंने कंधों पर एक राइफल भी लटका रखी होती है. दोनों का यह फनी डांस फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो पर पति जैद दरबार, राखी सावंत और नगमा ने कमेंट कर तारीफ की है. 

Advertisement

इस फिल्म से की शुरुआत 
आपको बता दें कि गौहर मॉडल और एक्ट्रेस हैं. वे सबसे पहले 'रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑप द ईयर' में नजर आईं थीं. उसके बाद वे कई फिल्में कर चुकी हैं, लेकिन उन्हें खास पहचान साल 2012 में आई फिल्म इशकजादे से मिली. याद दिला दें कि गौहर खान बिग बॉस सीजन 7 की विनर हैं. इसके अलावा वे सीजन 14 में भी बतौर सीनियर देखी गईं थीं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: AAP को बड़ा झटका | Tax कानून में बड़े बदलाव की तैयारी | Top News of The Day
Topics mentioned in this article