गौहर खान ने पहली बार दिखाया बेटे का चेहरा, उमराह से शेयर किया पिता जैद दरबार के साथ जेहान का क्यूट वीडियो

रमजान के पाक महीने में गौहर खान और ज़ैद दरबार ने मक्का में उमरा करते हुए अपने बेटे ज़ेहान का चेहरा इंस्टाग्राम फैमिली को दिखाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गौहर खान ने दिखाया बेटे जेहान का चेहरा
नई दिल्ली:

रमजान का पाक महीना 12 मार्च से शुरू हो चुका है. यह इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार साल का नौंवा महीना होता है, जिसे माह-ए-रमजान भी कहा जाता है. इस महीने को आम आदमी हो या सेलेब्स सभी सेलिब्रेट करते हुए नजर आते हैं. इसी बीच एक्ट्रेस गौहर खान ने फैंस को रमजान का खूबसूरत तोहफा देते हुए बेटे जेहान का चेहरा दिखा दिया है. इतना ही नहीं एक क्यूट वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह पिता जैद दरबार के साथ नजर आ रहे हैं. 

गौहर खान और ज़ैद दरबार ने मक्का से अपने बेटे ज़ेहान का चेहरा इंस्टाग्राम फैमिली को दिखाया है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दे, दोनों उमरा (एक इस्लामी तीर्थयात्रा) करने गए थे.  गौहर खान और ज़ैद दरबार ने एक कोलाब पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने बेटे को एक साथ पकड़ा हुआ था. इसमें एक वीडियो भी था, जिसमें बेटे को कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है. पोस्ट के साथ कपल ने ने कैप्शन में लिखा, "बस अपने नन्हे राजकुमार को ऊपरवाले के घर से दुनिया को पहला सलाम देना चाहते थे! वह हमारे सनशाइन से खुश हो! आमीन. हमारा ज़ेहान. निरंतर पॉजीटिविटी के लिए अनुरोध, उनके लिए प्यार और आशीर्वाद. ढेर सारा प्यार." 

Advertisement

इससे पहले, गौहर और ज़ैद ने मक्का से अपने बेटे की वीडियो शेयर की थी, जसके काप्शन में उन्होंने लिखा, ''जब आप वहां पहुंचते हैं तो जो भावनाएं महसूस होती हैं, चाहे आप कितनी भी बार जाएं, वह केवल आपके दिल में मौजूद ईमान से आती हैं. लेकिन आप अपने बच्चे, एक शिशु को देखने की भावना को कैसे समझा सकते हैं?'' मस्जिद अल नबवी की ओर बुलाने की क्रिया में अपने हाथ फैलाते हुए यह पहली बार है कि उसने इसे देखा है. सुभान अल्लाह."

Advertisement

गौरतलब है कि साल 2020 में गौहर खान ने जैद दरबार से शादी की थी. वहीं दोनों ने बेटे का नाम जेहान रखा था. हालांकि अब तक कपल ने बेटे का चेहरा दुनिया को नहीं दिखाया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Avadh Ojha Sir Joins AAP: Liquor Scam में Kejriwal Jail गए, फिर भी ओझा सर के मन को क्यों भाए?