गौहर खान ने पति के साथ मालदीव के बीच पर किया 'झल्ला वल्ला' गाने पर डांस, देखते रह जाएंगे जैद दरबार के इस गाने पर एक्सप्रेशन

गौहर खान (Gauahar Khan Video) का ये वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. फैंस के साथ ही सेलेब्स भी इस वीडियो को बार-बार प्ले कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि गौहर अपने पॉपुलर गाने 'झल्ला वल्ला' पर जैद के साथ धमाकेदार परफॉर्मेंस देती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मालदीव के बीच पर गौहर खान का धमाकेदार डांस वायरल
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पति के साथ इंजॉय करती नजर आईं गौहर खान
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है डांस वीडियो
झल्ला वल्ला गाने पर देखते रह जाएंगे एक्सप्रेशन
नई दिल्ली:

गौहर खान (Gauahar Khan) जब से शादी के बंधन में बंधीं हैं वे आए दिनों किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं. बीते दिनों वे पति जैद दरबार (Zaid Darbar) के साथ मालदीव वेकेशन पर गईं थीं. जहां से उन्होंने कई दिलचस्प तस्वीरें शेयर की हैं वहीं अब गौहर ने एक और वीडियो शेयर किया है जो फैंस के दिलों को छू रहा है. जी हां, इस वीडियो में गौहर जैद के साथ अपनी फिल्म इश्कजादे के पॉपुलर गाने 'झल्ला वल्ला' (Jhalla Wallah) पर डांस करती नजर आ रही हैं. वहीं जैद भी गौहर का पूरा साथ देते दिखाई दे रहे हैं. 

मालदीव के बीच पर किया धमाकेदार डांस
गौहर खान (Gauahar Khan Video) का ये वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. फैंस के साथ ही सेलेब्स भी इस वीडियो को बार-बार प्ले कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि गौहर ने व्हाइट कलर की मिडी पहनी हुई है और जैद बीच लुक रखे नजर आ रहे हैं. वहीं मालदीव के बीच पर गौहर अपने पॉपुलर गाने 'झल्ला वल्ला' पर जैद के साथ धमाकेदार परफॉर्मेंस देती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में दोनों के एक्सप्रेशन फैंस का दिल जीत रहे हैं. इस वीडियो को अभी तक 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisement

कई रियलिटी शोज में नजर आ चुकी हैं गौहर 
आपको बता दें कि गौहर खान (Gauahar Khan) मॉडल और एक्ट्रेस हैं. गौहर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 'रॉकेट सिंह सेल्समैन ऑफ द ईयर' से की थी. इतना ही नहीं वे 'बिग बॉस'  सीजन 7 और 14 में भी नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वे 'झलक दिखलाजा', 'खतरों के खिलाड़ी', 'खान सिस्टर्स' में भी अपना टैलेंट दिखा चुकी हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajasthan में दिखा Ceasefire का असर, Jaisalmer में हालात सामान्य, क्या बोली जमता ? Ind Pak Teansion