गौहर खान ने ‘ड्रीम में एंट्री’ गाने पर किया डांस तो राखी सावंत का यूं आया रिएक्शन- देखें video

गौहर खान सोशल मीडिया पर आये दिन कोई न कोई पोस्ट साझा जरूर करती हैं. वे अपनी तस्वीरें व वीडियो के जरिए फैन्स को जरा भी बोर नहीं होने देतीं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
गौहर खान का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

गौहर खान सोशल मीडिया पर आये दिन कोई न कोई पोस्ट साझा जरूर करती हैं. वे अपनी तस्वीरें व वीडियो के जरिए फैन्स को जरा भी बोर नहीं होने देतीं. इसी क्रम में गौहर का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वे राखी सावंत के लेटेस्ट रिलीज गाने ‘तेरे ड्रीम में मेरी एंट्री' पर डांस करती हुई देखी जा सकती हैं. गौहर के इस वीडियो को उनके फैन्स भी खासा पसंद कर रहे हैं और इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

गौहर ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. गौहर वीडियो को शेयर करते हुए लिखती हैं, “मेरे प्यार और सुपर टैलेंटेड राखी सावंत के लिए मुझे यह करना ही था. आपका डांस एनर्जी से भरपूर है और मैं हमेशा आपके स्पिरिट से प्यार करती हूं. आपको मेरी शुभकामनाएं”. गौहर के इस वीडियो पर राखी सावंत ने भी कमेंट किया है. राखी इस पर दिल वाले ढेरों इमोजी बनाती हैं और एक दूसरे कमेंट में लिखती हैं- woww स्वीटहार्ट. गौहर के इस वीडियो को अब तक 79 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ गए हैं.

Advertisement

बता दें, गौहर खान का हाल ही में बादशाह के गाने ‘पानी पानी' पर एक डांस वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें उनके साथ जैद दरबार भी नजर आए थे. गौरतलब है कि दोनों के डांस को उनके फैन्स काफी पसंद करते हैं. वहीं बीते दिनों एक्ट्रेस का गोलगप्पे खाते हुए भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इसमें भी वे पति जैद के साथ दिखाई दी थीं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top Headlines: BJP नेता की बेटी पर Acid Attack: 2 गिरफ्तार | Waqf Bill का विरोध करने वालों को Notice