Gauahar khan ने ‘पुष्पा’ के ‘सामी सामी’ गाने पर किया जबरदस्त डांस, फैन ने कहा- रश्मिका भी फेल है

गौहर ने अपना एक लेटेस्ट डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे हाल ही में रिलीज हुई और खूब लोकप्रियता बटोर रही फिल्म ‘पुष्पा’ के गाने पर डांस करती दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
गौहर खान ने 'पुष्पा' के गाने पर किया डांस
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर गौहर खान का हर एक अंदाज फैंस की धड़कनें तेज कर देता है. गौहर की खूबसूरती और उनका स्टाइल स्टेटमेंट तो काबिले तारीफ है ही, लेकिन गौहर के डांस का भी कोई मुकाबला नहीं है. गौहर खान अक्सर सोशल मीडिया पर अपने डांस से फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं. इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए गौहर ने अपना एक लेटेस्ट डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे हाल ही में रिलीज हुई और खूब लोकप्रियता बटोर रही फिल्म ‘पुष्पा' के गाने पर डांस करती दिख रही हैं.

गौहर खान ने इस डांस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में वे पुष्पा के सुपरहिट सॉन्ग ‘सामी सामी' पर डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में गौहर इस गाने का हुक स्टेप करती हुई देखी जा सकती हैं. व्हाइट शिमरी सूट पहन गौहर ने इस गाने पर जिस परफेक्शन के साथ डांस किया है, उसे देख लोग हैरान हैं और कुछ तो उन्हें फिल्म और गाने की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना से भी बेहतर बता रहे हैं. गौहर के इस वीडियो को आम लोगों से लेकर सेलेब तक पसंद कर रहे हैं. वीडियो को अब तक 1 लाख से भी अधिक लाइक्स आ गए हैं.

Advertisement

एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘आपने तो रश्मिका को भी फेल कर दिया'. तो वहीं कोरियोग्राफर आवेज दरबार ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘सिंगिंग ऑन पॉइंट तो है लेकिन डांस के बारे में बात कौन करेगा'. जबकि गौहर के पति जैद दरबार ने वीडियो पर ‘वाह' लिखकर अपनी पत्नी की तारीफ की है. इस तरह से गौहर का ये डांस वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

Advertisement

ये भी देखें: बॉलीवुड एक्‍टर सिद्धार्थ मल्‍होत्रा कैजुअल लुक में आए नजर, जिम के बाहरस्‍पॉट हुए सूरज पंचोली

Featured Video Of The Day
Manu Bhaker, D Gukesh समेत चार खिलाड़ियों को मिला Khel Ratna, 32 खिलाड़ियों को मिला Arjun Award