Gauahar Khan ने ‘हरफनमौला’ गाने पर दिखाया किलर Dance तो फैन्स बोले- ब्लू काफी जंच रहा है..देखें Video

गौहर खान (Gauahar Khan) का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वे बड़े ही कूल अंदाज में ‘हरफनमौला (Har Funn Maula)’ गाने पर डांस करते हुए देखी जा सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
गौहर खान (Gauahar Khan) ने शेयर किया डांस वीडियो
नई दिल्ली:

गौहर खान (Gauahar Khan) सोशल मीडिया पर आये दिन कोई न कोई पोस्ट साझा करती रहती हैं. वे अपनी तस्वीरें व वीडियो शेयर करके अपने फैन्स को जरा भी बोर नहीं होने देतीं. कई बार उनके वीडियो में पति जैद दरबार (Zaid Darbar) को भी गौहर का साथ देते हुए देखा जाता है. इसी क्रम में गौहर (Gauahar Khan Video) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वे बड़े ही कूल अंदाज में ‘हरफनमौला' गाने पर डांस करते हुए देखी जा सकती हैं.

गौहर खान (Gauahar Khan Dance) ब्लू क्रॉप टॉप, व्हाइट जैकेट और ब्लू पैंट में बहुत ही स्टाइलिश नजर आ रही हैं. साथ ही उनके किलर मूव्स फैन्स को काफी इम्प्रेस कर रहे हैं. अपने डांस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है, “इसकी कोरियोग्राफी बहुत पसंद आई. मुझे करना ही पड़ा. अगर पसंद आए तो कुछ ब्लू कमेंट करें”. गौहर (Gauahar Khan Dance Video) के इस डांस वीडियो को अभी तक 50 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, “आप पर ब्लू बहुत जंच रहा है”. वहीं, एक दूसरे फैन ने लिखा है, “आप हमेशा की तरह रॉक कर रही हैं मैम”.

Advertisement

हाल ही में गौहर खान (Gauahar Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ था, जिसमें वे ‘बोले चूड़ियां' गाने पर डांस करती हुई नजर आई थीं. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, “इस ट्रेंड को मैंने अपने तरीके से किया. #DesiGirl #soniKittisoni चलो #remixwithgauahar करो. एंड का बताओ कैसा लगा??”. गौहर के इस डांस वीडियो को भी लोगों ने काफी पसंद किया था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं