Gauahar Khan ने रिसेप्शन में एक्टर हुसैन के साथ 'लैला' सॉन्ग पर किया यूं डांस, Video खूब हो रहा है Viral

गौहर खान (Gauahar Khan) के रिसेप्शन से जुड़ा एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में गौहर खान अपने दोस्त और टीवी एक्टर हुसैन कुवाजरवाला (Husein Kuwajerwala) के साथ 'लैला' सॉन्ग पर जबरदस्त अंदाज में डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
गौहर खान (Gauahar Khan) ने 'लैला' सॉन्ग पर किया धमाकेदार डांस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. बीते 25 दिसंबर को एक्ट्रेस ने इस्माइल दरबार (Ismail Darbar) के बेटे जैद दरबार (Zaid Darbar) से निकाह किया था. उनकी शादी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी धमाल मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. वहीं, हाल ही में गौहर खान के रिसेप्शन से जुड़ा एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में गौहर खान अपने दोस्त और टीवी एक्टर हुसैन कुवाजरवाला (Husein Kuwajerwala) के साथ 'लैला' सॉन्ग पर जबरदस्त अंदाज में डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. खास बात तो यह है कि इस वीडियो को अब तक 3 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

गौहर खान (Gauahar Khan) और हुसैन कुवाजरवाला (Husein Kuwajerwala) के इस वीडियो को एक्ट्रेस के फैनपेज ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं. लैला सॉन्ग शुरू होते ही गौहर खान और हुसैन कुवाजरवाला जबरदस्त अंदाज में डांस करते हैं. दुल्हन के रूप में तैयार हुईं गौहर खान के इस गाने पर स्टेप्स और एनर्जी भी देखने लायक होती है. वीडियो में गौहर खान रेड और गोल्डन लहंगे में नजर आ रही हैं, जिसमें उनका लुक वाकई कमाल का लग रहा है. वहीं, हुसैन कुवाजरवाला भी ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं, जिसमें उनका लुक भी जबरदस्त लग रहा है. 

Advertisement

Advertisement

बता दें कि गौहर खान (Gauahar Khan) और जैद दरबार (Zaid Darbar) की शादी की रस्में 22 दिसंबर से ही शुरू हो गई थीं. उनकी शादी और इससे जुड़ी रस्मों में केवल परिवार और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे. गौहर खान की शादी मुंबई में ही हुई है. उनकी शादी के खास मौके पर हल्दी से लेकर मेहंदी, निकाह और रिसेप्शन तक के वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाकर रख दिया था. गौहर खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार एक्ट्रेस बतौर सीनियर बिग बॉस 14 में नजर आई थीं. उनके साथ-साथ बिग बॉस में हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला भी सीनियर के तौर पर दिखाई दिए थे.

Advertisement