गौहर खान ने अपनी रिसेप्‍शन पार्टी में Jhalla Wallah गाने पर जमकर किया डांस, देखें Video

बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान ने 25 दिसंबर को अपने बॉयफ्रेंड जैद दरबार से शादी रचा ली है. मुंबई के आईटीसी ग्रैंड मराठा में दोनों के निकाह की रस्म पूरी की गई. निकाह के बाद शाम के वक्त वेडिंग रिसेप्शन पार्टी रखी गई थी

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
गौहर खान (Gauahar Khan) ने अपनी रिसेप्‍शन पार्टी में Jhalla Wallah गाने पर जमकर किया डांस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान ने 25 दिसंबर को अपने बॉयफ्रेंड जैद दरबार से शादी रचा ली है. मुंबई के आईटीसी ग्रैंड मराठा में दोनों के निकाह की रस्म पूरी की गई. निकाह के बाद शाम के वक्त वेडिंग रिसेप्शन पार्टी रखी गई थी. इस खास मौके पर बॉलीवुड के कई दिग्गज हस्ती भी मौजूद थे जैसे संजय लीला भंसाली, मनीष मल्होत्रा, एक्टर हुसैन कुवाजेरवाला और गौतम रोडे सहित कई लोग मौजूद थे. गौहर खान के रिसेप्शन पार्टी की कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हाल ही में वूमपला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से गौहर खान का डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है. 

यह गौहर के रिसेप्शन पार्टी का वीडियो है जिसमें स्टेज पर गौहर का गाना 'झल्‍ला-वल्‍लाह' बज रहा था. तभी गौहर खुद को रोक नहीं पाती हैं और स्टेज पर पहुंचकर मस्त अंदाज में इस गाने पर डांस करने लगती हैं.यह गाना फिल्म 'इशकजादे' का है जिस पर गौहर खाना ने डांस किया था.

Advertisement

Advertisement

रिसेप्शन पार्टी में दोनों का लुक देखने लायक था. आपको बता दें कि मनीष मल्होत्रा ने गौहर खान के रिसेप्शन के आउटफिट को डिजाइन किया था. साथ ही मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से अपने रिसेप्शन पार्टी के वीडियो शेयर किया है.

Advertisement

Advertisement

गौहर खान (Gauahar Khan)  रॉकेट सिंह, गेम और इशकजादे जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं और रियलिटी शो बिग बॉस 7 की विनर भी है . गौहर के पति जैद दरबार बॉलीवुड म्यूजिक संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे हैं. वह एक एक्टर होने के साथ-साथ डांसर भी हैं.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: CM Fadnavis से मिलकर आखिर क्यों खुश हैं Ajit Pawar से खफा Chhagan Bhujbal?