Gauahar Khan ने बादशाह के गाने 'पानी पानी' पर किया डांस, खूब वायरल हो रहा Video

गौहर खान (Gauahar Khan) का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. देखें Video

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गौहर खान (Gauahar Khan) ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

गौहर खान (Gauahar Khan) उन सितारों में से हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस नियमित अंतराल पर अपनी तस्वीरें या डांस वीडियो फैन्स के बीच शेयर करती हैं. गौहर खान (Gauahar Khan Dance) ने फिर से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पति जैद दरबार (Zaid Darbar) संग बादशाह (Badshah) और जैकलिन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) के हालिया रिलीज सॉन्ग 'पानी पानी' (Paani Paani) पर डांस कर रही हैं. एक्ट्रेस का यह वीडियो खूब देखा जा रहा है.

गौहर खान (Gauahar Khan) ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस धमाकेदार अंदाज में जैद दरबार संग डांस कर रही हैं. वीडियो में गौहर खान व्हाइट साड़ी में बेहद स्टाइलिश नजर आ रही हैं. उनके इस डांस वीडियो को एक लाख 15 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

बता दें कि गौहर खान (Gauhar Khan) आखिरी बार अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'तांडव' में देखी गई थीं. गौहर बिग बॉस सीजन 7 की विनर भी रह चुकी हैं. गौहर खान ने साल 2004 में 'आनः मैन एट वर्क' फिल्म के 'नशा' सॉन्ग से बॉलीवुड में एंट्री की थी. 2017 में आई फिल्म 'बेगम जान' में गौहर खान ने रुबिना का किरदार निभाया था जिसे खूब पसंद किया गया था. इसका अलावा वह टीवी पर भी कई सीरियल में नजर आ चुकी हैं.

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: Uttarakhand के CM Pushkar Singh Dhami बाल विवाह के खिलाफ खड़े हैं