गौहर खान ने ‘बोले चूड़ियां’ पर किया अपना अनोखा डांस, पति जैद बोले- मेरी देसी वाइफी...देखें Video

गौहर खान (Gauahar Khan) सोशल मीडिया पर आये दिन कोई न कोई पोस्ट साझा करती रहती हैं. वे अपनी तस्वीरें व वीडियो शेयर करके अपने फैन्स को जरा भी बोर नहीं होने देतीं.

Advertisement
Read Time: 14 mins
गौहर खान (Gauahar Khan) ने शेयर किया डांस वीडियो
नई दिल्ली:

गौहर खान (Gauahar Khan) सोशल मीडिया पर आये दिन कोई न कोई पोस्ट साझा करती रहती हैं. वे अपनी तस्वीरें व वीडियो शेयर करके अपने फैन्स को जरा भी बोर नहीं होने देतीं. कई बार उनके वीडियो में पति जैद दरबार को भी गौहर का साथ देते हुए देखा जाता है. इसी क्रम में गौहर (Gauahar Khan Video) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वे ‘बोले चूड़ियां बोले कंगना' गाने पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. गौहर इस वीडियो में देसी अवतार में बड़े ही खूबसूरत तरीके से डांस कर रही हैं.

Advertisement

गौहर (Gauahar Khan Dance Video) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, “इस ट्रेंड को मैंने अपने तरीके से किया. #DesiGirl #soniKittisoni चलो #remixwithgauahar करो. एंड का बताओ कैसा लगा??”. गौहर के इस वीडियो पर जैद दरबार ने भी कमेंट किया है. वे लिखते हैं, ‘wow..मेरी देसी वाइफी'. गौहर के इस वीडियो को फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी पसंद कर रहे हैं. एक फैन ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि, ‘जिस तरह से आप डांस करती हैं गौहर..कहा जा सकता है कि आप बेस्ट डांसर हैं'. वहीं एक और यूजर ने एक्ट्रेस की तारीफ में लिखा है, ‘हमेशा की तरह लवली'.

Advertisement

बता दें, इसी ड्रेस में कुछ दिनों पहले गौहर (Gauahar Khan Dance) का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे एक गाने पर अलग-अलग एक्सप्रेशन देती नजर आई थीं. साथ ही उन्होंने फैन्स से पूछा था कि इनमें उनका फेवरेट एक्सप्रेशन कौन सा है. गौहर के इस वीडियो को भी लोगों ने खूब पसंद किया था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi Airport Roof Collapse में एक शख़्स की मौत, कई घायल, ज़िम्मेदार कौन?