बड़ा हादसा भी नहीं तोड़ पाया हॉलीवुड के इन 7 सेलिब्रिटीज का हौसला, किया ऐसा कमबैक देखती रह गई दुनिया

हॉलीवुड के कई स्टार्स ऐसे हैं, जो कभी न कभी बड़े हादसे का शिकार हुए, लेकिन उन्होंने हार नही मानी और ऐसा जबरदस्त कमबैक किया कि दुनिया देखती रह गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
सांड्रा बुलऑक फोटो
नई दिल्ली:

Hollywood Stars Comeback: हॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज कभी शूटिंग के दौरान तो कभी पर्सनल लाइफ में हादसों का शिकार हुए, लेकिन उनका कमबैक दुनिया के लिए मिसाल बन गया. हॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज ऐसे हैं, जो एक्सीडेंट के बाद अब इस दुनिया में नही रहे, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं, जिन्हें जब जिंदगी ने दूसरा अवसर दिया तो उन्होंने जबरदस्त कमबैक किया. हॉलीवुड एक्टर जेरेमी रेनर इन दिनों हादसे के शिकार के बाद अस्पताल में एडमिट हैं और रिकवर कर रहे हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही स्टार्स के बारें में जो कभी न कभी किसी हादसे का शिकार हुए, लेकिन मौत के मुंह से बाहर निकलकर पर्दे पर शानदार वापसी की.

शेरोन स्टोन

साल 2002 में शेरोन  स्टोन दिमाग की एक दुर्लभ बीमारी का शिकार हो गए थे. कई दिनों तक वे अस्पताल में ही रहीं. सबआर्कनॉइड रक्तस्राव नाम की बीमारी का शिकार होने के बाद ऐसा हुआ था. इस दौरान उनके सिर में असहनीय दर्द  रहता था, लेकिन बाद में वे पूरी तरह ठीक हुईं और जबरदस्त वापसी की.

Advertisement

हैरिसन फॉर्ड

Advertisement

'इंडियाना जोन्स' के एक्टर हैरिसन फॉर्ड तो आपको याद ही होंगे. उन्हें प्लेन का खूब शौक था. एक बार 2015 में वे सेकेंड वर्ल्ड वॉर की विंटेज प्लेन में सवार थे. प्लेन ने जब उड़ान भरी तो 20 मिनट बाद उन्हें पता चला कि प्लेन का एक इंजन फेल है. वे सैंटा मोनिका गोल्फ कोर्स से 3,000 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरे, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. इस हादसे में उनकी बॉडी की कई हड्डियां टूट गई थीं.

गैरी ब्यूजे

Advertisement

साल 1998 में अपनी ही लापरवाही के चलते गैरी ब्यूजे एक्सीडेंट हुआ था. बिना हेलमेट पहने गैरी बाइक चला रहे थे. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनका एक्सीडेंट इतना गंभीर था कि आज भी एक्सीडेंट के 6 महीनों तक क्या हुआ, उन्हें याद तक नहीं है.

Advertisement

सांड्रा बुलऑक 

अपने करियर की शुरुआत से पहले ही सांड्रा एक प्लेन क्रैश का शिकार हो गई थीं. खराब मौसम के कारण व्योमिंग एयरपोर्ट पर हुए इस हादसे में वे बाल-बाल बच तो गई थीं, लेकिन हादसा आज भी ताजा है.

रैशल बिल्सन

16 साल की उम्र में रैशल अपने दोस्तों के साथ कार से घूमने निकली थीं, तभी उनकी कार द पैसेफिक कोस्ट हाईवे पर एक ट्रक से जबरदस्त तरीके से टकरा गई. इसके बाद कुछ दिनों तक वे कोमा में थीं.

केने वेस्ट

साल 2002 में एक प्रोड्यूसर के तौर पर पहचाने जाने वाले केने एक एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे. इस हादसे में वे बच तो गए थे, लेकिन उन्हें काफी ट्रान्सफॉर्मेशन से होकर गुजरना पड़ा. उन्हें फेसियल सर्जरी तक करानी पड़ी. पहला सिंगल 'थ्रू द वायर' लिखने की प्रेरणा भी उन्हें यहीं से मिली थी.

ट्रेविस बार्कर

2008 में एक लियरजेट क्रैश का शिकार होने वाले ट्रेविस बार्कर ने जबरदस्त कमबैक किया. हादसा इतना खतरनाक था कि इस हादसे में उनके सिक्योरिटी गार्ड और असिस्टेंट की डेथ हो गई थी. ट्रेविस गंभीर रूप से घायल हुए थे. उन्हें 27 टांके लगे और रिकवर होने में चार महीने का लंबा वक्त लगा.

Featured Video Of The Day
संभल की मस्जिद पर ओवैसी ने क्यों किया बाबरी मस्जिद का किया जिक्र?