आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है. फिल्म ने तीसरे दिन यानी संडे को 15 से 15.6 करोड़ का कारोबार किया. फिल्म ने रविवार को लगभग 17 प्रतिशत की छलांग लगाई है. रिलीज के दूसरे दिन 13.32 करोड़ रुपये की कमाई की. दो दिनों में टोटल कलेक्शन 23.82 करोड़ रुपये था. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर कलेक्शन के आंकड़ें शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा, "गंगूबाई काठियावाड़ी ने दूसरे दिन सुपर ग्रोथ हासिल किया... टियर-2 सीटीज में पहले दिन कुछ खास सफलता नहीं मिली. हालांकि अब यहां भी सफलता मिलने की उम्मीद है. तीसरा दिन… शुक्रवार 10.50 करोड़, शनि 13.32 करोड़. यानी कुल: 23.82 करोड़.
वहीं एक और ट्वीट में उन्होंने कहा कि मंगलवार यानी 1 मार्च को महा शिवरात्रि की छुट्टी के कारण फिल्म का प्रदर्शन अच्छा रहेगा. आने वाले दिनों में फिल्म काफी पैसा कमा सकती है. इससे पहले उन्होंने फिल्म के ओपनिंग वीकेंड की कमाई 40 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया था. अनुमान है कि फिल्म की कमाई 175 से 180 करोड़ तक हो सकती हैं, जिसमें से सेटेलाइट, डिजिटल और म्यूजिक से लगभग 110 करोड़ रुपये की कमाई होने की उम्मीद है. थियेटर से लगभग 65 करोड़ की कमाई हो सकती है. 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का बजट लगभग 165 करोड़ रुपये बताया जाता है.
बता दें कि आलिया की फिल्म को साउथ की अजित स्टारर तमिल फिल्म वलीमाई और पवन कल्याण की तेलुगु फिल्म भीमला नायक से कड़ी टक्कर मिल रही है. आलिया की संजय लीला भंसाली के साथ यह पहली फिल्म है. इस फिल्म में शांतनु माहेश्वरी, विजय राज, इंदिरा तिवारी और सीमा पाहवा भी हैं. फिल्म में अजय देवगन ने कैमियो किया है.
इस फिल्म में आलिया गंगा जगजीवनदास काठियावाड़ के रोल में हैं. हीरोइन बनने का सपना दिखा कर उन्हें बेच दिया जाता है. अपनी नई जिंदगी के चैलेंजेज को वह एक्सेप्ट करती हैं और 4000 औरतों और बच्चों के लिए लड़ाई लड़ती हैं. फिल्म में आलिया दमदार रोल में हैं.