Ganesh Chaturthi 2023: गणपति बप्पा के इन 5 गानों के बिना अधूरा है गणेश चतुर्थी का त्योहार, भक्ति में हो जाएंगे लीन

Ganpati Bappa Morya: गणेश चतुर्थी 2023 में गणपति बप्पा पर बने ये 5 बॉलीवुड गाने आपका दिन बना देंगे खास.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Ganpati Bappa Morya Songs: गणपति बप्पा के 5 गानें गणेश चतुर्थी पर सुनें
नई दिल्ली:

Ganpati Bappa Morya: कब है गणेश चतुर्थी ? गणेश चतुर्थी 18 या 19 को है? गणेश चतुर्थी 2023 का मुहूर्त क्या है? गणेश चतुर्थी किस दिन मनाई जाएगी? गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त कौनसा है? 10 दिनों तक मनाए जाने वाला ये त्योहार इस बार 19 सितंबर यानी मंगलवार को मनाया जा रहा है. जबकि 28 सितंबर यानी अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति बप्पा का विसर्जन किया जाएगा. इसके चलते आपने खाने पीने से लेकर सजावट की सारी जानकारी बटोर ली होगी. लेकिन क्या आपने बप्पा के इस 10 दिनों के त्यौहार के लिए बॉलीवुड के गाने सोचे हैं. नहीं तो हम आपके लिए लाए हैं 5 ब्लॉकबस्टर सॉन्ग, जो आपके दिन को और भी खास कर देंगे. 

देवा श्री गणेशा- ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'अग्निपथ' का ये गाना काफी सुपरहिट हुआ था. ये गाना गणेश चतुर्थी के मौका है.

Advertisement

सिंदुर लाल चढ़ायो- साल 1999 में आई फिल्म 'वास्तव' का गाना लोगों में काफी फेमस हुआ था. ये फिल्म संजय दत्त की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी. 

Advertisement

Advertisement

मौरया रे- शाहरुख खान पर फिल्माया गया ये गाना काफी सपुरहिट रहा था. इस गाने को शंकर माधवन ने अपनी आवाज दी थी.

Advertisement

साडा दिल भी तू- फिल्म 'एबीसीडी' में ये क्लाइमैक्स डांस परफॉर्मेंस था. डांस ग्रुप की इस आखिरी परफॉर्मेंस को देख सबके दर्शकों के रौंगटे खड़े हो गए थे.

हे गणराया- वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'एबीसीडी 2' का ये गाना काफी फेमस हुआ था.

गणेश चतुर्थी पर बॉलीवुड के ये भक्ति और एनर्जी से भरपूर गाने सुने और इस दिन को और भी खास बनाएं.

Featured Video Of The Day
Gita Gopinath Exclusive: क्यों सबसे तेज रहेगी इंडिया की इकोनॉमिक ग्रोथ? | India Economy | NDTV India