गेम ऑफ थ्रोन्स एक्टर इयान गेल्डर का निधन, कैंसर से जूझते हुए गई जान

गेम ऑफ थ्रोन्स एक्टर इयान गेल्डर का निधन. वो कैंसर से जूझ रहे थे उन्होंने 6 मई को आखिरी सांसें लीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गेम ऑफ थ्रोन्स के एक्टर का निधन
नई दिल्ली:

'गेम ऑफ थ्रोन्स' में केवन लैनिस्टर के किरदार से लोकप्रियता हासिल करने वाले ब्रिटिश एक्टर इयान गेल्डर का निधन हो गया है. वह पिछले पांच महीने से पित्त नली के कैंसर से जूझ रहे थे. उन्होंने 74 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. इयान गेल्डर के साथी बेन डेनियल्स ने मंगलवार (7 मई) को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए उनके निधन की पुष्टि की. वेराइटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार डेनियल्स ने लिखा, "मुझे बड़े दुख और भारी दिल के साथ इयान गेल्डर के निधन के बारे में बताना पड़ रहा है."

"इयान को दिसंबर में पित्त नली के कैंसर का पता चला था और सोमवार (6 मई) को उनका निधन हो गया. मैंने उनकी देखभाल करने के लिए सभी काम रोक दिए थे लेकिन हममें से किसी को भी अंदाजा नहीं था कि वह इतनी जल्दी हमें छोड़ कर चले जाएंगे." एक्टर ने सीरीज के 12 एपिसोड में चार्ल्स डांस द्वारा निभाए गए लॉर्ड टायविन लैनिस्टर के छोटे भाई की भूमिका निभाई. उन्होंने कई टीवी सीरीज में भी काम किया था जिनमें 'डॉक्टर हू', 'स्नैच', 'फिफ्टीन-लव', 'कैजुअल्टी', 'एडवर्ड द किंग', 'आई थॉट यू गॉन' और 'हिज डार्क मटेरियल' समेत कई दूसरे प्रोजेक्ट्स शामिल हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
BPSC Protest: BPSC छात्रों के समर्थन में Pappu Yadav के समर्थकों का Rail Roko, किया चक्काजाम | Bihar