राम चरण की गेम चेंजर ही नहीं 10 से 14 जनवरी के बीच आएगी ढेरों फिल्में, मूवीज की लिस्ट देख कहेंगे- क्या देखें क्या नहीं  

10 से 14 जनवरी 2025 के बीच केवल राम चरण की गेम चेंजर ही नहीं बल्कि साउथ से ढेर सारी फिल्में रिलीज होने को तैयार हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पोंगल 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होंगी ये फिल्में
नई दिल्ली:

10 से 14 जनवरी 2025 बेहद खास होने वाला है क्योंकि इस बार ओटीटी पर तो आपको कई नई फिल्में देखने को मिलेंगी. लेकिन सिनेमाघरों में भी न्यू मूवीज का ढेर लगने वाला है. पोंगल 2024 का लॉन्ग हॉलीडे वीकेंड की शुरूआत से आखिर तक आपके पास इतनी फिल्में देखने के ऑप्शन होंगे कि आप कहेंगे कि क्या देखें या नहीं. दरअसल, राम चरण की राजनीतिक थ्रिलर "गेम चेंजर" से लेकर अजीत कुमार की एक्शन से भरपूर "गुड बैड अग्ली"   तक इस फेस्टिव सीजन आपको सिनेमाघरों में फिल्मों का अंबार देखने को मिलेगा, जिसे एन्जॉय करने के लिए तैयार हो जाइए. 

10 जनवरी को रिलीज होने जा रही राम चरण की गेम चेंजर बीते काफी समय से चर्चा में है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था तो वहीं एडवांस बुकिंग भी फैंस के लिए खोल दी गई है, जिसके बाद फैंस को अब फिल्म रिलीज होने का इंतजार है. 

पोंगल 2025 के लिए तमिल सिनेमा की नई एक्शन, ड्रामा, रोमांस और राजनीतिक साजिश को दिखाती अजीत कुमार की "गुड बैड अग्ली" 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है. इसे आदिक रविचंद्रन ने डायरेक्ट किया है और अजित कुमार के अलावा त्रिशा कृष्णन, प्रसन्ना, प्रहू, अर्जुन दास, योगी बाबू और सुनील अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. 

वाली मोहन दास द्वारा निर्देशित मदरासकारन 10 जनवरी को रिलीज होने जा रही है, जिसमें मलयालम एक्टर शेन निगम नजर आएंगे. यह उनका तमिल डेब्यू होगा.

Advertisement

एक्शन ड्रामा फिल्म वानानगान , जिसे डायरेक्टर बाला ने डायरेक्ट किया है और अरुण विजय लीड रोल में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा रोशनी प्रकाश सामुथिराकनी, मैस्सकिन और राधा रवि अहम रोल में दिख रहे हैं. 

Advertisement

सुंदर सी की फिल्म माधा गजा राजा 12 जनवरी को रिलीज होने वाली है. फिल्म में विशाल, वरलक्ष्मी, सनथानाम और अंजली अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. 

Advertisement

14 जनवरी को रोमांटिक थ्रिलर नेसीप्पया, जिसे विष्णुवरधान ने डायरेक्ट किया है. वह रिलीज होने को तैयार है. फिल्म में अथर्व मुरली के भाई अकाश मुरली एक्टिंग डेब्यू करते हुए नजर आएं. 

इसके अलावा 14 जनवरी को जायम रवि और नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस नित्या मेनन की रोमांटिक कॉमेडी काधालिक्का नेरामिल्लाई भी रिलीज होगी. इसके अलावा 12 जनवरी को डाकु महाराजा और संक्रांति वास्तुनाम 14 जनवरी को सिनेमाघरों में आएगी.  
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal में में जगह-जगह RED MARK, Yogi के Bulldozer Action की तैयारी? | Shubhankar Mishra | UP News