Game Changer Review in Hindi: एस शंकर निर्देशित 450 करोड़ की फिल्म गेम चेंजर 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में राम चरण, कियारा आडवाणी और एसजे सूर्या लीड रोल में हैं. ये एक तेलुगू फिल्म है जिसे पैन इंडिया रिलीज किया गया है. जबकि इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले एस शंकर की आखिरी फिल्म इंडियन 2 थी, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. हालांकि ईंमानदारी और भ्रष्टाचार के बीच लड़ाई पर बनी गेम चेंजर कैसी है. आइए जानते हैं मूवी रिव्यू में...
गेम चेंजर की स्टोरी
गेम चेंजर की कहानी वही है जो कई दशकों से बॉलीवुड और साउथ में नजर आती रही है. ईमानदार वर्सेज बेईमान. राम चरण पहले आईपीएस बनता है, फिर अपने प्यार को पाने के लिए आईएएस बन जाती है. फिर बेईमान नेता एसजे सूर्या से टकरा जाता है. फिर शुरू होता है ईमानदारी और बेईमानी का मुकाबला. कुल मिलाकर गेम चेंजर में आपको नायक नजर आती है और शिवाजी भी दिखती है. शंकर की हर फिल्मों का जो टोन रहता है, वो ही टोन गेम चेंजर का भी है. कुछ भी नहीं नया नहीं है और कहनी एकदम एवरेज है.
गेम चेंजर में डायरेक्शन
शंकर वो डायरेक्टर हैं जो इंडियन, नायक, शिवाजी और 2.0 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बना चुके हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से उनका डायरेक्शन और कहानी का चयन दोनों ही लचर नजर आ रहे हैं. इंडियन 2 इसकी बड़ी मिसाल है. अब गेम चेंजर से भी वो बहुत ज्यादा उम्मीदें नहीं जगाते हैं. डायरेक्शन सामान्य है. कहानी सामान्य है और कुल मिलाकर गेम चेंजर एक एवरेज फिल्म बनकर ही सामने आती है.
गेम चेंजर में एक्टिंग
एस जे सूर्या हर सीन में सारे कलाकारों पर भारी पड़ते हैं. राम चरण की एक्टिंग अच्छी है और एक्शन भी अच्छा किया है. कियारा आडवाणी ने ठीक ही काम किया है. बाकी फिल्म में कोई भी वॉओ फैक्टर नहीं है.
गेम चेंजर वर्डिक्ट
गेम चेंजर एक सामान्य फिल्म है. फिल्म की कहानी में कुछ भी बहुत नया नहीं है. फिल्म का फ्लैशबैक का आधा घंटा फिल्म का सबसे पावरफुल पार्ट है. जिन्हें शंकर की फिल्में पसंद हैं वो देख सकते हैं.
रेटिंग: 2/5 स्टार
डायरेक्टर: शंकर
एक्टर: राम चरण,एसजे सूर्या और कियारा आडवाणी